भारतीय रेलवे ने नया ऐप लॉन्च किया है. इसकी मदद से आम जनता को रेल टिकट की बुकिंग में काफी आसान होगी. इस ऐप को रेल सूचना प्रणाली केंद्र सीआरआईएस (CRIS) ने तैयार किया है. स्व रेल ऐप (Swa Rail app) के जरिए उपभोक्ता आसानी से लॉगइन करके सभी तरह की सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं. आम उपभोक्ता टिकट बुकिंग के साथ फूड आर्डर तक कर सकता है. इस ऐप की मदद से यात्री रिजर्वेशन के साथ जनरल टिकट भी हासिल किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और पीएनआर की भी जानकारी ली जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: वोटिंग के दौरान कैसी है कानून व्यवस्था? दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ ने दिया ये जवाब
पूछाताछ केंद्र की नहीं पड़ेगी जरूरत
अक्सर जनरल टिकट वाले लोग को ट्रेन के आने और जाने का समय जानने के लिए पूछताछ केंद्र का सहारा लेना पड़ता है. अब इस ऐप के सहारे कोई भी ट्रेन की टाइमिंग का पता लगा सकते हैं. इसके साथ अपकमिंग सभी ट्रेन का पता लगाना आसान होगा. यह ऐप अभी टेस्टिंग पोजिशन पर है. जल्द ही इसे आमजन डाउन लोड कर सकेंगे. यह ऐप अभी प्लेस्टोर पर मौजूद है. इसके जरिए आप पेमेंट भी कर सकते हैं. इसमें बैंक एड करने का विकल्प मौजूद है.
प्ले स्टोर पर यह ऐप बीटा वर्जन में मौजूद है. यहां पर ऐप के फीचर्स और सर्विस की डिटेल दी गई है. इस ऐप की मदद कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट और जनरल टिकट ले सकता है. एक ही ऐपी की मदद से आप कई सारी सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं. Swa Rail app की सहायता से आप रेल का स्टेटस और शेड्यूल को देख सकते हैं.
फीडबैक रजिस्टर कर सकते हैं
रेल मंत्रालय के अनुसार, PNR इंक्वायरी करने के साथ ट्रेन टाइमिंग को लेकर पल-पल की जानकारी ऐप पर मिलेंगी. ये ऐप इस समय एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन में मौजूद है. यूजर्स इसमें सुधार को लेकर अपना फीडबैक रजिस्टर करा सकते हैं. रेल मंत्रालय की ओर से पूरी तरह से मूल्यांकन के बाद Swa Rail app को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.