भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया, जनरल से लेकर एसी क्लास तक के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे

भारतीय रेलवे ने नए किराए की लिस्ट जारी की है. ये 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होने वाला है. 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा के लिए यात्रियों को चुकाने होंगे इतने पैसे.

भारतीय रेलवे ने नए किराए की लिस्ट जारी की है. ये 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होने वाला है. 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा के लिए यात्रियों को चुकाने होंगे इतने पैसे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
railway

indian railway (ani)

भारतीय रेलवे आम जनता के लिए लाइफलाइन की तरह है. रोजाना करोड़ों लोग इस पर सफर करते हैं. इस बीच रेलवे ने रविवार को नए किराए की लिस्ट जारी की है. ये 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होने वाली है. इसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्राओं के लिए साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर के किराए में बढ़ोतरी होगी. इस बदलाव से अनुमानित राजस्व लाभ 600 करोड़ रुपये का होने वाला है. वहीं 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा के लिए यात्रियों को 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

Advertisment


रेलवे ने इसलिए बढ़ाया किराया

रेलवे के मुताबिक बीते 10 वर्षों में नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या में काफी विस्तार किया गया है. सुरक्षा और बेहतर संचालन को लेकर रेलकर्मियों की संख्या में बढ़ाई है. इनकी सैलरी और भत्ते का खर्च भी बढ़ गया है. रेलवे के तहत, मैनपावर पर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ तक हो चुका है. इस तरह से पेंशन का खर्च वार्षिक 60 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. रेलवे का कुल ऑपरेशन खर्च (2024-25) 2.63 लाख करोड़ रुपये तक का है.  

सुरक्षा उपायों से सेफ्टी में सुधार

ऐसे में बढ़ते खर्चों को संतुलित करने को लेकर रेलवे ने माल ढुलाई को बढ़ाने के साथ सीमित यात्री किराया में सीमित बढ़ोतरी की घोषणा की है. रेलवे के अनुसार, सुरक्षा उपायों से सेफ्टी में काफी सुधार हुआ है. भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढोने वाला रेल नेटवर्क बन चुका है. त्योहारों के वक्त 12 हजार से ज्यादा ट्रेनों का सफल संचालन बड़ा उदाहरण है. 

ये भी पढ़ें: जम्मू में हुआ बड़ा सड़क हादसा, पिकनिक से लौट रही स्कूल बस पलटी, 35 से ज्यादा छात्र घायल

Indian Railway
Advertisment