जम्मू में हुआ बड़ा सड़क हादसा, पिकनिक से लौट रही स्कूल बस पलटी, 35 से ज्यादा छात्र घायल

जम्मू के बिश्नाह इलाके में रिंग रोड पर पिकनिक से लौट रही एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. बस के पलटने से 35 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जम्मू के बिश्नाह इलाके में रिंग रोड पर पिकनिक से लौट रही एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. बस के पलटने से 35 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
jammu-road-accident (3)

जम्मू के बिश्नाह इलाके के पास रिंग रोड पर शनिवार (20 दिसंबर) रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिकनिक से लौट रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. इस हादसे में 35 से अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, यह बस अखनूर के प्रगवाल इलाके के एक निजी स्कूल के छात्रों को पिकनिक से वापस ला रही थी. रिंग रोड पर अचानक बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार छात्रों को गंभीर चोटें आईं, हालांकि राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

घायल छात्रों का इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ छात्रों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए AIIMS जम्मू रेफर किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में बस के फिसलने और चालक का नियंत्रण खोने की बात सामने आई है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अस्पतालों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

सड़क हादसे ने बढ़ाई चिंता

गौरतलब है कि देश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी एक बड़ी वजह यातायात नियमों का पालन न किया जाना है. तेज रफ्तार, लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों को जन्म देती है. ऐसे में जरूरी है कि चालक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और प्रशासन भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 5 किलोमीटर मैराथन रैली का किया आयोजन

Jammu Kashmir News
Advertisment