Indian Railway: महाकुंभ के आखिरी सप्ताह के लिए तैयार हुआ भारतीय रेलवे, किए खास इंतजाम

महाकुंभ के चलते उत्तर रेलवे अब अलर्ट हो गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने क्या-क्या सुविधाएं शुरू की है, आइये जानते हैं.

महाकुंभ के चलते उत्तर रेलवे अब अलर्ट हो गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने क्या-क्या सुविधाएं शुरू की है, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train File 1

Indian Railway

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए सुविधाओं को बढ़ा दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है. रेलवे प्रशासन ने टिकट काउंटर और ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनों की संख्या भी बढ़ा दी है. 

Advertisment

बता दें, कुंभ मेला अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच गया है. महाशिवरात्रि को महाकुंभ का अंतिम पवित्र स्नान है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि हमने इसके लिए तैयारियां पुख्ता की हैं. यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाया गया है, जिससे उन्हें यहां किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. स्टेशन पर टिकट काउंटर, वेंडिंग मशीनें, खानपान की सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गईं हैं, जिससे यात्रियों का अनुभव बढ़ सके. 

टिकट काउंटर और वेंडिंग मशीन बढ़ाए गए

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गईं हैं. उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने उन स्थानों के लिए विशेष तैयारी की है, जहां अतिरिक्त भीड़ हो सकती है. क्राउड कंट्रोल की भी पूरी तैयारी कर ली गई है. प्लेटफॉर्म के अंदर और बाहर भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था की गई है. कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाने का फैसला किया गया है, जिससे न श्रद्धालुओं को दिक्कत और न अन्य लोगों को भी दिक्कत हो.

चार गेट रिजर्व किए

उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन तक चार प्रमुख प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है. इन गेट से यात्रियों का प्रवेश होगा, यहां भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा. 10 से 16 मार्च तक रिजर्व और अनरिजर्व श्रेणी के यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. छोटा सा कंट्रोलरूम भी बनाया गया है. सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जाएगी. 

स्पेशल ट्रेनें भी तैयार

यात्रियों के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें भी तैयार रखी गई हैं. इसकी मदद से ज्यादा संख्या होने के बाद भी यात्रियों को बिना किसी परेशानी के प्रयागराज या उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जा सके. 

रेलवे की ये खबरें भी पढ़िए- NDLS Stampede: ‘स्पेशल ट्रेन के फ्लेटफॉर्म बदलने की अनाउंसमेंट ने छीनी 18 जिंदगियां’, RPF की जांच रिपोर्ट आई सामने

Indian Railway Mahakumbh
Advertisment