/newsnation/media/media_files/2025/03/10/akNni8rjVmvyur6SHqvY.jpg)
Indian Railway Photograph: (Social Media)
Indian Railway : देश में होली त्योहार की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है. जगह-जगह होली का जश्न भी मनाया जाने लगा है. ऐसे में अपने-अपने घरों को जाने वाले लोगों की भीड़ भी रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने लगी है. भारतीय रेलवे के सामने अगले चार दिनों तक स्टेशनों पर पहुंची भीड़ को संभालने की चुनौती होगी. इस क्रम में रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कई बड़े कदम उठाए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, इनके रूट बदले
होली तक लगभग सभी रूट काफी व्यस्त रहेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली तक लगभग सभी रूट काफी व्यस्त रहने वाले हैं. सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में है. यहां तक कि किसी रेगुलर ट्रेन में जगह नहीं है. लंबी वेटिंग के कारण यात्री परेशान है. ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई स्टेशनों से लगभग 250 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें राजधानी दिल्ली से चलेंगी. उत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल परक्राउड मैनेजमेंट के लिएटेंपरेरी वेटिंग रूम और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.
कंट्रोल रूम में कई विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. ताकि कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत कदम उठाया जा सके. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. रेलवे की तरफ से पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खास तौर से नजर रखी जा रही है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? तुरंत निपटा लें यह जरूरी काम
रेल मंत्री ने ली बैठक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई हाई लेवल मीटिंग में होली के दौरान रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के उपायों पर चर्चा की गई. इस दौरान देश के 60 बड़े स्टेशनों के सभी अनधिकृत प्रवेश सील करने का फैसला भी लिया गया. इस क्रम में केवल कन्फर्म टिकट वालों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी. रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली, आनंद विहार, सूरत, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया गया है.