New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/02/FCpivaler7kHuJ6RIVMP.jpg)
Train Cancelled Photograph: (News Nation)
Train Cancelled News : होली का काउंट डाउन शुरू हो गया है. देश के कोने-कोने में होली का सेलिब्रेशन चल रहा है. लोग होली मनाने के लिए अपने-अपने घरों को जाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप भी होली पर घर जाने की योजना बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने होली से पहले कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि ऐन मौके पर आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े.
Advertisment
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? तुरंत निपटा लें यह जरूरी काम
कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 8 मार्च 2025 से भोपाल स्टेशन से ही कैंसिल रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11 मार्च 2025 को सिंगरौली स्टेशन से ही कैंसिल रहेगी.
- 11 मार्च को भटनी से चलने वाली 65107 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी कैंसिल
- 11 मार्च को वाराणसी शहर से चलने वाली 55138 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी कैंसिल
- 11 मार्च, 2025 को भटनी से चलने वाली 55137 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी कैंसिल.
- 11 मार्च को मऊ जं. से चलने वाली 65134 मऊ जं.-दोहरीघाट मेमू गाड़ी कैंसिल
- 11 मार्च को दोहरीघाट से चलने वाली 65133 दोहरीघाट-मऊ जं. मेमू गाड़ी कैंसिल
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : 2500 रुपए लेने के लिए महिलाएं कैसे करें आवेदन? ये है रजिस्ट्रेशन पूरा प्रोसेस
इन ट्रेनों को किया डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 03998 नासिक-धनबाद एक्सप्रेस 9 मार्च 2025 को कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड के रास्ते होकर जाएगी.
- गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 9 मार्च 2025 को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड होकर जाएगी.
- गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मार्च 2025 को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड होकर जाएगी.
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 10 मार्च 2025 गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा के रास्ते होकर जाएगी.
Cancelled trains list today and tomorrow
Cancelled Train
train cancelled news today
train cancelled news
cancelled train list