Independence Day: अंग्रेजों ने वर्षों तक भारत पर राज किया. आजादी के दीवानों ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई. स्वतंत्रता के इस युद्ध में हजारों वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, जिसके बाद 15 अगस्त को भारत को आजादी मिली. देश भर में इसी वजह से 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक शहर ऐसा भी है, जहां 15 अगस्त नहीं बल्कि 14 अगस्त की रात को ही तिरंगा फहराया जाता है.
Independence Day: कहां 14 अगस्त को फहराया जाता है तिरंगा
बिहार के पूर्णिया शहर में 14 अगस्त की रात को ही झंडा फहरा दिया जाता है. कहा जाता है कि स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने साथियों के साथ 14 अगस्त 1947 को आधी रात में ही झंडा फहरा दिया था. उन्होंने रात में 12.01 बजे तिरंगा फहराया था और मिठाइयां बांटकर आजादी का जश्न मनाया था.
ये खबर भी पढ़ें- Independence Day: जब भारत-पाकिस्तान साथ में आजाद हुए, तो 14 अगस्त को क्यों स्वतंत्रता दिवस मानता है कि पड़ोसी देश
Independence Day: क्यों होता है ऐसा?
1947 में जब रात 12.01 बजे रेडियो पर भारत की आजादी का ऐलान हुआ. उसी वक्त रामेश्वर सिंह और रामतरन शाह सहित अन्य मतवालों ने झंडा चौक पर तिरंगा फहराया. रामेश्वर प्रसाद के परिवार वाले आज भी इस परंपरा को निभा रहे हैं. पूर्णिया के लोगों का मानना है कि वाघा बॉर्डर के बाद पूर्णिया ही देश का ऐसा इकलौता जिला है, जहां अंधेरी रात में ही तिरंगा फहरा दिया जाता है.
ये खबर भी पढ़ें- Independence Day: भारत ही नहीं इन देशों का स्वतंत्रता दिवस भी 15 अगस्त को, एक मुस्लिम देश भी इस लिस्ट में शामिल