Independence Day: भारत ही नहीं इन देशों का स्वतंत्रता दिवस भी 15 अगस्त को, एक मुस्लिम देश भी इस लिस्ट में शामिल

Independence Day: भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. लेकिन दुनिया में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि और भी कई देश हैं, जिनकी आजादी का जश्न भी 15 अगस्त को ही होता है.

Independence Day: भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. लेकिन दुनिया में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि और भी कई देश हैं, जिनकी आजादी का जश्न भी 15 अगस्त को ही होता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Independence Day

Independence Day: भारत के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत खास है. पूरा देश इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत के अलावा और भी देश हैं, जिनकी आजादी भी 15 अगस्त को ही मनाई जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं, उन देशों के बारे में जो अपनी आजादी भी भारत की तरह ही 15 अगस्त को सेलिब्रेट करते हैं. 

Advertisment

Independence Day: जापानी शासन से मुक्त हुआ दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया 15 अगस्त को रोशनी की वापसी के दिन के रूप में सेलिब्रेट करता है. 1945 में इसी दिन जापान के शासन से कोरिया को आजादी मिली थी. इस दिन पूरे देश में परेड होती है, जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष समारोह आयोजित किए जाते हैं. 

Independence Day: जापानी शासन से मुक्त हुआ उत्तरी कोरिया 

दक्षिण कोरिया की तरह ही उत्तर कोरिया भी जापानी शासन से 15 अगस्त को आजाद हुआ था. यहां होने वाले समारोह पूरे तरीके से सरकार के अधीन होते हैं. इसमें सेना की परेड, देशभक्ति भरे भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. 

Independence Day: फ्रांस से आजाद हुआ कांगो

15 अगस्त 1960 को अफ्रीका का कांगो भी फ्रांस से आजाद हुआ था. कांगो में इसे नेशनल डे कहा जाता है. कांगों में इस दिन को कांगोलीज नेशनल डे कहा जाता है. आजादी के इस दिन कांगो में परेड, सांस्कृति कार्यक्रम और भाषण होते हैं. 

Independence Day: 15 अगस्त को बहरीन से ब्रिटिश शासन से मिली आजादी

बहरीन भी भारत की तरह ही 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करता है. बहरीन एक मुस्लिम देश है. 1971 में बहरीन ब्रिटेन से आजाद हुआ था. स्वतंत्रता का दस्तावेज एक दिन पहले 14 अगस्त को साइन हुआ था लेकिन आधिकारिक रूप से 15 अगस्त को ही बहरीन स्वतंत्रता दिवस मनाता है. 

 

 

INDIA independence-day
      
Advertisment