/newsnation/media/media_files/2025/11/17/indian-army-western-command-2025-11-17-15-32-24.jpg)
भारतीय सेना ने जारी किया नया वीडियो Photograph: (X@westerncomd_IA)
Indian Army Video: भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने एक नया वीडियो जारी किया है. जिसमें सेना का अद्भुद पराक्रम और पैदल सेना का एक घातक, गहरे प्रहार की झलक देखने को मिली. जिसमें भारतीय सेना बख्तरबंद और पैदल सेना एक घातक, गहरे प्रहार करने वाली सेना के रूप में आगे बढ़ नजर आई. दरअसल, भारतीय सेना आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अद्भुत प्रदर्शन कर रही है. जिसका एक वीडियो भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.
भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तैयारी और पराक्रम का वीडियो जारी किया. इस वीडियो में भारतीय सेना की बख्तरबंद और पैदल टुकड़ी के बीच सहज और शक्तिशाली एकीकरण देखने को मिला. इस वीडियो में बख्तरबंद और पैदल सेना को एक घातक, गहरी मारक शक्ति के रूप में आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है.
#StrongAndCapable#ForeverWestwards#OnPathToTransformation#ImposersOfNationalWill
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) November 16, 2025
ये दम, जोश और तैयारी
दुश्मन पर पड़ेगी बहुत भारी ! 🇮🇳
Steel & strides with seamless synergy - integrated armour & infantry manoeuvre, as one fast and deep striking force in a unified battlefield… pic.twitter.com/ASjG9ckmeK
इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा, "ये दम, जोश और तैयारी, दुश्मन पर पड़ेगी बहुत भारी." भारतीय सेना ने आगे लिखा, "निर्बाध तालमेल के साथ मजबूती और कदम- एकीकृत कवच और पैदल सेना का युद्धाभ्यास, एक एकीकृत युद्धक्षेत्र में एक तेज और गहरी मारक शक्ति के रूप में खड़ग कोर के राम डिवीजन की शक्ति, सटीकता और गति की एक झलक."
खड़गा कोर के राम डिवीजन का है ये वीडियो
बता दें कि, यह एकीकृत युद्धक्षेत्र में सेना के युद्धाभ्यास की जबरदस्त गति, सटीकता और शक्ति को दर्शाता है. ये वीडियो खड़गा कोर के तहत राम डिवीजन की तेज-तर्रार ऑपरेशनल तत्परता की एक दुर्लभ झलक दिखाता है. जो देश के कुछ सबसे महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्रों में अपनी तीव्र-हमला क्षमता के लिए जाना जाता है. इस वीडियो में टैंक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन एकदम सही तालमेल के साथ चलते देखे जा सकते हैं.
जिसमें एक युद्धक्षेत्र जैसा दृश्य, तेज और गहरे हमलों का अनुकरण करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में भारतीय सेना का त्वरित-प्रतिक्रिया अभियानों के विकसित होते सिद्धांत का नजारा देखने को मिलता है. भारतीय सेना का ये वीडियो दुर्गम इलाकों में युद्धक संरचनाओं और सैनिकों द्वारा तीक्ष्ण सामरिक गतिविधियों को दर्शाता है. जिससे ये पता चलता है कि भारतीय सेना कैसे एकीकृत अभियान और युद्ध तैयारियों का केंद्र बन रहा है. बता दें कि राम डिवीजन का अभ्यास सेना की चपलता, एकजुटता और उन्नत युद्धक्षेत्र रणनीति का प्रमाण देता है.
ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina Found Guilty: बांग्लादेश हिंसा मामले में शेख हसीना दोषी करार, मिली सजा-ए-मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us