Pinaka Rockets: पिनाका रॉकेट से बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत, दुश्मन के घर में घुसकर इतनी दूरी तक करेगी वार

Pinaka Rockets: भारतीय सेना लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रही है. अब भारतीय सेना को एक और मारकर हथियार मिलने वाला है. दरअसल, डीआरडीओ 120 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले पिनाका रॉकेटों को विकसित कर रहा है. जो सेना की ताकत में इजाफा करेगा.

Pinaka Rockets: भारतीय सेना लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रही है. अब भारतीय सेना को एक और मारकर हथियार मिलने वाला है. दरअसल, डीआरडीओ 120 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले पिनाका रॉकेटों को विकसित कर रहा है. जो सेना की ताकत में इजाफा करेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pinaka Rockets

भारतीय सेना में शामिल होगा ये मारक हथियार Photograph: (ANI)

Pinaka Rockets: भारत अपनी तीनों सेनाओं की ताकत में लगातार इजाफा कर रहा है. जिस पर हर साल हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. ऐसे में खबर है कि अब भारतीय सेना की ताकत और बढ़ने वाली है. दरअसल, इसी साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना अपनी ताकत को बढ़ाने की बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है. जिसमें भारतीय सेना का लंबी दूरी के तोपखाने क्षमताओं को और मजबूत करने की कोशिश भी शामिल है, जिसके लिए भारतीय सेना करीब ढाई हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव के तहत पिनाका रॉकेटों को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी कर रही है.

Advertisment

जानें कितनी दूरी तक मार करेगा पिनाका रॉकेट?

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) इन रॉकेट को विकसित करेगा. जिनकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर की होगी. यानी पिनाका रॉकेट 120 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के घर में जाकर लक्ष्य को भेद देगा. माना जा रहा है कि डीआरडीओ निकल भविष्य में इन रॉकेटों का परीक्षण करेगा. परीक्षण के बाद इस रॉकेट को विकास-सह-उत्पादन भागीदारों के साथ डेवलप किया जाएगा. जिनका चयन बोली लगाकर किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना की ओर से मुहर लगने के बाद इस परियोजना की मंजूरी के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा.

पिनाका रेजिमेंटों को भी किया जाएगा मजबूत

इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए स्वदेशी मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चरों के विकास को भी बढ़ावा दिया है. इन रॉकेट लॉन्चरों को हाल ही में भारत ने अपने मित्र देशों को निर्यात किया है. अधिकारियों का कहना है कि पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम नए 120 किलोमीटर मारक क्षमता वाले रॉकटों को उसी लॉन्चर से लॉन्च कर सकेगा जो वर्तमान में 40 किमी और 75 किमी से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्यों को भेदने की क्षमता रखता है.

बता दें कि वर्तमान में भारतीय सेना पिनाका रेजिमेंटों को मजबूत करने की भी तैयारी कर रही है. हाल ही में उसने इन रॉकेट रेजिमेंटों के लिए एरिया डिनायल गोला-बारूद की खरीद का भी ऑर्डर दिया है.

अगले साल किया जा सकता है पिनाका रॉकेट का परीक्षण

बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद यानी डीआरडीओ ने पिनाका मल्टीपल लॉन्चर रॉकेट सिस्टम को विकसित किया है, जो लंबी दूरी का तोपखाना हथियार है. पिनाका रॉकेट अपनी तीव्र प्रतिक्रिया के साथ सटीकता के लिए जाना जाता है. जो आधुनिक युद्ध में भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाता है. अब डीआरडीओ अपने पिनाका रॉकेट के 120 किमी की मारक क्षमता वाले संस्करण को विकसित करने के अगले चरण में है. जिसका अगले साल पहला परीक्षण किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Indian Army Joint Exercise: इंडियन आर्मी पहुंची अमेरिका, जानें क्या है आखिर इस तरह सेना के पहुंचने का मतलब

Pinaka Rockets
Advertisment