भारतीय सेना प्रमुख की नेपाल यात्रा और इसके मायने, चीन-नेपाल संबंधों के बीच कहां खड़ा है भारत?

Army Chief Nepal Visit: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की पांच दिवसीय यात्रा रविवार को समाप्त हो गई. उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे.

Suhel Khan & Madhurendra Kumar
New Update
army chief general upendra dwivedi1

नेपाल दौरे पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Army Chief Nepal Visit: परंपरा को पीछे छोड़ते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली भारत के बदले अपनी प्रथम विदेश यात्रा चीन के लिए कर रहे हैं. इसी के साथ पीएम ओली ने अपनी पहली विदेश यात्रा के साथ पारंपरिक प्रथा को तोड़ दिया है, जो आमतौर पर भारत से शुरू होती थी. इस निर्णय से क्षेत्रीय कूटनीतिक समीकरणों पर असर पड़ना स्वाभाविक है.

Advertisment

इन सबके बाद भी भारत के आर्मी चीफ ने अपने ट्रेडिशन को बरकरार रखा है. COAS का कार्यभार संभालने के बाद परंपरागत रूप से भारत के आर्मी चीफ की यह पहली नेपाल यात्रा थी. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की पांच दिवसीय नेपाल यात्रा ने भारत-नेपाल के रक्षा और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने क्यों भारतीय चुनावी प्रक्रिया को सराहा? कहा- कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी

जनरल उपेंद्र द्विवेदी की नेपाल यात्रा की मुख्य उपलब्धियां

इस यात्रा पर सबकी निगाहें थी, इसलिए यह जानना जरूरी है की इस यात्रा के दौरान आखिर क्या-क्या हुआ.

वीर स्मारक पर श्रद्धांजलि

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने काठमांडू के टुंडिखेल स्थित वीर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नेपाल के शहीदों को सम्मान दिया. इसके बाद उन्होंने नेपाली सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

सामरिक बातचीत

नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया. दोनों सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण सहयोग और क्षमताओं के विकास पर चर्चा हुई. भारतीय सेना ने मित्रता के प्रतीक के रूप में नेपाली सेना को "वैलर माउंट" घोड़े और "सेंटिनल" कुत्ते भेंट किए.

ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: संभल के दंगाइयों की अब खैर नहीं! सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर लगेगा NSA

मानद जनरल की उपाधि

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नेपाली सेना के मानद जनरल की उपाधि प्रदान की. यह परंपरा दोनों सेनाओं के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को दर्शाती है.

सैन्य कॉलेज में व्याख्यान

इसके साथ ही सेना प्रमुख ने नेपाल यात्रा के दौरान शिवपुरी स्थित नेपाली सेना कमांड और स्टाफ कॉलेज में "युद्ध के बदलते स्वरूप" विषय पर व्याख्यान दिया. इस दौरान जनरल द्विवेदी ने दोनों सेनाओं के बीच सामूहिक क्षमता निर्माण पर जोर दिया.

पूर्व सैनिकों से संवाद

पोखरा में पूर्व सैनिक रैली में उन्होंने गोरखा सैनिकों और वीर नारियों से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए भारत सरकार की योजनाओं जैसे ECHS अस्पतालों की संख्या बढ़ाने और नई पॉलिक्लिनिक्स की स्थापना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: 'ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील

नेपाली सेना प्रमुख को भारत आमंत्रण

इस दौरान सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने नेपाली सेना प्रमुख को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण दिया.

भारत-नेपाल संबंधों पर प्रभाव

जनरल उपेंद्र द्विवेदी की यात्रा ने भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई दी है. यह यात्रा न केवल रक्षा सहयोग को मजबूत करती है बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों को भी प्रगाढ़ बनाती है. प्रधानमंत्री ओली की चीन यात्रा और भारतीय सेना प्रमुख की नेपाल यात्रा से उपजे संतुलन ने दोनों देशों के संबंधों में सकारात्मक संकेत दिए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में भारत-नेपाल संबंध किस दिशा में आगे बढ़ते हैं.

Lt Gen Upendra Dwivedi Army Chief nepal commander lieutenant general upendra dwivedi upendra dwivedi
      
Advertisment