जवाबदेही से आजाद हुई पाक आर्मी, भारत ने UN में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए पूछा- कहां है कानून का राज?

भारत ने यूनाइडेट नेशन में पाकिस्तान को उसके सैन्य ढांचे और संविधान संशोधन को लेकर कठघरे में खड़ा किया. भारत ने कहा कि 27वें संशोधन के जरिए पाकिस्तानी सेना ने संवैधानिक तख्तापलट किया है. असिम मुनीर को आजीवन कानूनी संरक्षण देना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.

भारत ने यूनाइडेट नेशन में पाकिस्तान को उसके सैन्य ढांचे और संविधान संशोधन को लेकर कठघरे में खड़ा किया. भारत ने कहा कि 27वें संशोधन के जरिए पाकिस्तानी सेना ने संवैधानिक तख्तापलट किया है. असिम मुनीर को आजीवन कानूनी संरक्षण देना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Pakistani Army General Asim Munir

जनरल आसिम मुनीर (फाइल इमेज) Photograph: (ispr)

भारत ने ग्लोबल लेवल पर पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए उसकी सेना को दी गई बेहिसाब ताकतों पर जमकर घेरा है. संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के प्रतिनिधि पर्वथनेनी हरीश ने साफ कहा कि पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरहबान में झांकना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान के ताजा संवैधानिक बदलावों को "संवैधानिक तख्तापलट" करार दिया.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान में नवंबर 2025 में संविधान में 27वां संशोधन किया गया था. भारत का कहना है कि इस बदलाव के जरिए वहां की सेना को इतनी पावर दे दी गई है कि वह अब लोकतंत्र से भी ऊपर हो गई है. भारत ने सवाल उठाया कि एक लोकतांत्रिक देश में सेना को इतनी आजादी कैसे दी जा सकती है कि वह सरकार पर ही हावी हो जाए.

असिम मुनीर बने पाकिस्तान के सबसे पावरफुल शख्स

इस संशोधन के बाद पाकिस्तान में सेना की ताकत और बढ़ गई है. जनरल असिम मुनीर को पाकिस्तान का पहला 'चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज' बनाया गया है. अब मुनीर के पास थलसेना, नौसेना और वायुसेना तीनों की कमान है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और मिसाइल सिस्टम का कंट्रोल भी अब उन्हीं के पास है. मुनीर जैसे शख्स के पास ये होना, अपने आप में खतरनाक है.

आजीवन कानूनी सुरक्षा पर बवाल

भारत ने पाकिस्तान के उस कानून की भी कड़ी आलोचना की है, जिसमें सैन्य अधिकारियों को प्रेसिडेंट जैसी कानूनी सुरक्षा दी गई है. अब असिम मुनीर और अन्य सेना प्रमुखों पर ताउम्र कोई केस नहीं चलाया जा सकेगा. भारत का मानना है कि इससे सेना जवाबदेही से पूरी तरह आजाद हो गई है, जो किसी भी लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. 

भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

भारत ने साफ चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में सेना का इस कदर हावी होना न केवल वहां के लोगों के लिए, बल्कि पूरे इलाके की शांति (Regional Stability)के लिए एक बड़ा खतरा है. भारत ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब सेना संविधान से ऊपर हो जाती है, तो वहां कानून का राज खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें- UGC का 2012 का पुराना फ्रेमवर्क फिर से लागू, उच्च शिक्षा में भेदभाव रोकने का क्या मतलब?

Advertisment