/newsnation/media/media_files/2025/11/12/videsh-2025-11-12-07-41-04.jpg)
videsh Photograph: (social media)
भारत ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के झूठे आरोपों पर पलटवार किया है. विदेश मंत्रालय ने आधारहीन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस्लामाबाद की एक कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमले में 12 लोगों मौत के कुछ ही घंटों के बाद शहबाज ने भारतीय समूह को हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.
आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रणधीर जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से वाकिफ है. दुनिया पाकिस्तान के ध्यान भटकाने वाली चालबाजियों से गुमराह नहीं होने वाली है. जायसवाल का कहना है कि भारत पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से लगाए गए निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.
सत्ता-हड़पने के खेल
देश में संविधान को बदलने और सत्ता-हड़पने के खेल से ध्यान भटकाने को लेकर पाकिस्तान इस तरह की रणनीति पर काम कर रहा है. पाकिस्तान रणनीति के तहत इस तरह का नैरेटिव गढ़ रहा है.
"India unequivocally rejects the baseless and unfounded allegations": MEA slams Pak leadership's remarks
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/P5U8MrDapd#India#Pakistan#MEApic.twitter.com/bEIhX98QwT
परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे हमलावर
रक्षा बलों के प्रमुख का नया पद सृजित करने को लेकर संविधान संशोधन लाने के बाद शहबाज सरकार पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले पर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का कहना है कि हमलावर अदालत परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे.
अफगान तालिबान का नाम लिया
ऐसा करने में विफल रहने पर इमारत के गेट पर पुलिस वाहन के कारीब आत्मघाती विस्फोट कर दिया. प्रधानमंत्री शहबाज ने इस हमले में 'भारतीय समर्थन से सक्रिय' समूहों के शामिल होने का आरोप लगाया. इस दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान का नाम लिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI Today: 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, एक्यूआई 400 से पार, एनसीआर में लागू किया गया GRAP-3
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us