शहबाज शरीफ के झूठे आरोपों पर भारत ​ने दिया करारा जवाब, कहा-चालबाजियों से दुनिया गुमराह नहीं होने वाली

भारत ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के झूठे आरोपों पर करारा जवाब दिया है. इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खरिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान नेतृत्व की ओर से नैरिटिव गढ़ने की रणनीति है.

भारत ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के झूठे आरोपों पर करारा जवाब दिया है. इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खरिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान नेतृत्व की ओर से नैरिटिव गढ़ने की रणनीति है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
videsh

videsh Photograph: (social media)

भारत ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के झूठे आरोपों पर पलटवार किया है. विदेश मंत्रालय ने आधारहीन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस्लामाबाद की एक कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमले में 12 लोगों मौत के कुछ ही घंटों के बाद शहबाज ने भारतीय समूह को हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. 

Advertisment

आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रणधीर जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से वाकिफ है. दुनिया पाकिस्तान के ध्यान भटकाने वाली चालबाजियों से गुमराह नहीं होने वाली है. जायसवाल का कहना है कि भारत पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से लगाए गए निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है. 

सत्ता-हड़पने के खेल

देश में संविधान को बदलने और सत्ता-हड़पने के खेल से ध्यान भटकाने को लेकर पाकिस्तान इस तरह की रणनीति पर काम कर रहा है. पाकिस्तान रणनीति के तहत इस तरह का नैरेटिव गढ़ रहा है.

परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे हमलावर 

रक्षा बलों के प्रमुख का नया पद सृजित करने को लेकर संविधान संशोधन लाने के बाद शहबाज सरकार पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले पर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का कहना है कि हमलावर अदालत परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. 

अफगान तालिबान का नाम लिया

ऐसा करने में विफल रहने पर  इमारत के गेट पर पुलिस वाहन के कारीब आत्मघाती विस्फोट कर दिया. प्रधानमंत्री शहबाज ने इस हमले में 'भारतीय समर्थन से सक्रिय' समूहों के शामिल होने का आरोप लगाया. इस दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान का नाम लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI Today: 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, एक्यूआई 400 से पार, एनसीआर में लागू किया गया GRAP-3

Pakistan terror attack Pakistan Terror Shabaz Sharif
Advertisment