साउथ चाइना सी में इंडिया-फिलीपींस की पहली नौसैनिक एक्सरसाइज, चीन रहा साए की तरह मौजूद

भारत और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर के विवादित जलक्षेत्र में पहली बार संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया है, जिसे सामरिक दृष्टि से दोनों देशों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.

भारत और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर के विवादित जलक्षेत्र में पहली बार संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया है, जिसे सामरिक दृष्टि से दोनों देशों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
India-Philippines' first naval exercise

भारत-फिलीपींस का पहला नौसैनिक अभ्यास Photograph: (IG)

भारत और फिलीपींस ने साउथ चाइना सी के विवादित जलक्षेत्र में पहली बार साझा नौसैनिक अभ्यास किया है, जिसे दोनों देशों के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. खास बात ये है कि इस क्षेत्र में चीन का दबदबा लंबे समय से चुनौती बना हुआ है और भारत-फिलीपींस दोनों के ही चीन से अलग-अलग समुद्री विवाद हैं.

Advertisment

फिलीपींस के आर्मी चीफ जनरल रोमियो ब्रॉउनर ने जानकारी दी कि रविवार से शुरू हुआ ये दो दिवसीय अभ्यास अब तक सफल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में फिलीपींस की सेनाएं भारत के साथ और गहराई से रक्षा सहयोग करेंगी, 

इस अभ्यास का क्या था मकसद? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सरसाइज इंडियन नेवी की साउथ ईस्ट एशिया में नियमित ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट का हिस्सा है. INS दिल्ली, INS शक्ति और INS किल्टन, वाइस एडमिरल सुशील मेनन की अगुवाई में फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे हैं.

इस अभ्यास का उद्देश्य था, साझा संचालन की रणनीति, संचार प्रणाली को बेहतर बनाना और दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल को मजबूत करना. यह सैन्य सहयोग ना सिर्फ दोनों देशों की दोस्ती को गहरा करता है, बल्कि साउथ चाइना सी में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने की दिशा में भी एक अहम कदम है. 

क्या चीन ने दी कोई प्रतिक्रिया? 

हालांकि इस अभ्यास के दौरान किसी सीधी चीनी कार्रवाई की खबर नहीं आई, लेकिन ब्रॉउनर ने स्वीकार किया कि उन्हें “शैडो” किया गया, यानी चीनी नौसेना की गतिविधियां पास में देखी गईं. उन्होंने कहा, “हम इसके लिए पहले से ही तैयार थे." फिलीपींस इससे पहले अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फ्रांस के साथ भी ऐसे गश्ती अभियान चला चुका है ताकि नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता को सुनिश्चित किया जा सके. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप की नई धमकी! रूस से तेल खरीदने पर फिर निकाली भड़ास, बोले- 'भारत को देना होगा भारी टैरिफ'

Indian Navy philippines news philippines navy Philippines INDIA
Advertisment