India-Pak DGMO Meeting: भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद शनिवार को सीजफायर हो गया. सीजफायर के बाद दोनों देशों के DGMO स्तर की सोमवार दोपहर 12 बजे बैठक होने वाली है. इस बैठक में सिर्फ दोनों देशों के डीजीएमओ ही शामिल होंगे. कोई तीसरा देश इस बैठक में भाग नहीं लेगा. इससे पहले रविवार शाम तीनों सेनाओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें एयर स्ट्राइक और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई सैन्य झड़प में हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.
6-7 मई को भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इस एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया और उसके बाद उसने भारत पर ड्रोन हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान की इस सैन्य कार्रवाई से 8 मई (गुरुवार) और 9 मई (शुक्रवार) को दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया.
इसके बाद सीमा पार से ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया. भारत ने इसका माकूल जवाब दिया. भारत ने घोषणा की कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट स्थित सैन्य ठिकानों समेत कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया. पाकिस्तान ने ये सब तक किया जब भारतीय सेना ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.
पाकिस्तान ने किए मिसाइल और ड्रोन हमले
दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. इस दौरान जम्मू में आरएस पुरा, अरनिया, सांबा और हीरानगर, जबकि राजस्थान के जैसलमेर में भी हमले किए गए. लेकिन भारत ने एस-400 मिसाइल प्रणाली और भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को विफल कर दिया. जिससे भारत ने हताहतों और सैन्य संपत्तियों को नुकसान से बचा लिया. इस बीच जम्मू-कश्मीर के अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी सायरन और कई विस्फोटों की सूचना प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें: India-Pakistan Ceasefire : पाकिस्तान को भारत के सामने इसलिए टेकने पड़े घुटने, भारतीय सेना ने किया यह नुकसान
ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: पाकिस्तान ने स्वीकारा, भारत ने पहुंचाया फाइटर जेट को नुकसान, नहीं बताया विमान का नाम