जनसंख्या के बाद ये नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है भारत, चुनाव आयोग ने बताई वजह

One Billion Voters Record: भारत जल्द ही जनसंख्या के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला देश भी बन जाएगा. ये बात मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian voters

100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने वाला है भारत Photograph: (Social Media)

One Billion Voters Record: भारत जनसंख्या के मामले में ही नहीं बल्कि अब मतदाताओं के मामले में भी दुनिया का सबसे बड़ा देश बनने जा रहा है जो एक नया रिकॉर्ड होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते वक्त ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकॉर्ड बनाएगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का मंगलवार (7 जनवरी) को एलान किया गया.

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था, जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने कहा कि, "हमारे पास आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे. अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए."

ये भी पढ़ें: HMPV Virus Update: देश के पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

देश में 99 करोड़ से ज्यादा मतदाता- चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, "मतदाता सूची कल यानी सोमवार को जारी की गई. हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं. हम बहुत जल्द एक अरब (100  करोड़) मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा." राजीव कुमार ने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election Date 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे

दिल्ली में कब हैं विधानसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस बार भी एक चरण में चुनाव होंगे. राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी. इसी दिन शाम तक पूरे नजीते भी जारी कर दिए जाएंगे. इस चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. उम्मीदवार 17 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे. जबकि 20 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Free Ration Yojna: कूड़े का ढेर हो जाएंगे करोड़ों राशन कार्ड! नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं चना और चावल, फाइल हुई तैयार

ECI voters National News In Hindi election Rajiv Kumar national news
      
Advertisment