पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को पड़ा महंगा, भारत सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

तुर्किये को पाकिस्तान का साथ देना महंगा पड़ गया है. भारत ने सेलेबी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. टूरिज्म और ट्रेड पर भी विरोध का असर दिखाई दे रहा है.

तुर्किये को पाकिस्तान का साथ देना महंगा पड़ गया है. भारत ने सेलेबी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. टूरिज्म और ट्रेड पर भी विरोध का असर दिखाई दे रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
India Govt BCAS Cancelled Security Clearance of Celebi Airport

Celebi Airport

पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को भारी पड़ गया है. भारत सरकार ने तुर्किए के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation) तुर्की एयरपोर्ट की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए सरकार ने ये फैसला किया है. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस भारत के आठ एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज मुहैया करवाता है.

Advertisment

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने मांग की थी कि मुंबई एयरपोर्ट तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपना करार खत्म कर दे. मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी करीब 70 प्रतिशत ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है. इसमें यात्री सेवाएं, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाएं, लोड नियंत्रण पुल और गोदाम संचालन जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं. 

पाक से तनाव के बाद भारत में तुर्किए का विरोध

सीमा पर तनाव फैलने से पाकिस्तान को ड्रोन भेजने के बाद तुर्किए का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है. तुर्की सेब से लेकर ड्रायफ्रूट और मार्बल सहित अन्य सामान का विरोध हो रहा है. खास बात है कि तुर्किए जाने वाले भारतीयों ने वहां बुकिंग भी कैंसिल करवा दी है. तुर्किए के टूरिज्म को भी इससे कड़ा झटका लगा है. 

ये भी पढ़ें- Boycott Turkiye: तुर्किये और अजरबैजान के बॉयकॉट का दिखने लगा असर, 30 प्रतिशत पर्यटकों ने कैंसिल की बुकिंग

 तुर्किये के साथ व्यापार

निर्यात: विद्युत मशीनरी और उपकरण, खनिज ईंधन और तेल, कार्बनिक रसायन, टैनिंग की वस्तुएं, वाहन और उनके कलपुर्जे, रंगाई की वस्तुएं, फार्मास्यूटिकल उत्पाद,प्लास्टिक, मानव निर्मित फाइबर, रबड़, मशीनरी, लोहा और इस्पात, प्लास्टर, कीमती पत्थर, कपास, कीमती पत्थर, ताजे सेब, पत्थर, तिलहन आदि.

आयात: खनिज तेल, विभिन्न प्रकार के मार्बल (ब्लाक और स्लैब), लोहा-इस्पात, ताजा सेब,  चूना और सीमेंट, प्राकृतिक या संवर्धित मोती, टेक्सटाइल, प्लास्टिक, फ्लैट स्टील उत्पाद, सब्जियां, सोना, मशीनरी और रसायन आदि.

pakistan Operation Sindoor
Advertisment