Boycott Turkiye: तुर्किये और अजरबैजान के बॉयकॉट का दिखने लगा असर, 30 प्रतिशत पर्यटकों ने कैंसिल की बुकिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में तुर्किये-अजरबैजान का विरोध हो रहा है. क्योंकि दोनों देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. टूरिस्टों ने इसलिए अपनी बुकिंग रद्द कर दी है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में तुर्किये-अजरबैजान का विरोध हो रहा है. क्योंकि दोनों देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. टूरिस्टों ने इसलिए अपनी बुकिंग रद्द कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
flight

Flight

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान का समर्थन करना तुर्किये और अजरबैजान को भारी पड़ गया है. भारत में दोनों ही देशों का विरोध हो रहा है. विरोध से दोनों देशों को अब नुकसान उठाना पड़ रहा है. भारतीय पर्यटक अब इन देशों के लिए कराई गई अपनी बुकिंग को कैंसिल कर रहे हैं. टूरिस्ट कंपनियों का कहना है कि इन दोनों देशों के लिए नई बुकिंग नहीं हो रही है. खास बात है कि भारतीय पर्यटक नुकसान झेलने के बाद भी भी तुर्किये एयरलाइंस से दूरी बना रहे

Advertisment

सुरक्षित विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे लोग

टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ईज माई ट्रिप की मानें तो तुर्किये की 22 प्रतिशत तो अजरबैजान की 30 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई है. भारतीय पर्यटक फिलहाल जार्जिया, सर्बिया, ग्रीस, थाईलैंड और वियतनाम जैसे सुरक्षित स्थानों में जाना चाह रहे हैं. कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक रिकान्त पिट्टी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे तो युद्ध विराम हो गया है. लेकिन आशंकाओं के कारण हमने प्रभावित क्षेत्रों के लिए बुकिंग कैंसिल कर दी है. 

लुधियाना से हर वर्ष लगभग 5000 लोग तुर्किये की यात्रा के लिए बुकिंग करते थे

बता दें, फिनलैंड का किराया तुर्किये एयरलाइंस से 70,500 रुपये हैं तो वहीं अन्य एयरलाइंस का किराया 1,35,000 रुपये है. लोग फिर भी दूसरी एयरलाइंस से बुकिंग करवा रहे हैं. पंजाब के लुधियाना से हर साल 5000 लोग तुर्किये की यात्रा करते हैं पर अभी सभी ने अपनी ट्रिप कैंसिल करवा दी है. जालंधर और अमृतसर की भी यही स्थिति है. 

व्यापारिक बहिष्कार पर आज निर्णय लेगा कैट

फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली में शुक्रवार को बैठक बुलाई है. बैठक में तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने पर निर्णय लिया जाएगा. कैट के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि भारत के खिलाफ जो भी देश है, उसके साथ व्यापार करने का को कोई सवाल ही नहीं है. 

तुर्किये के साथ व्यापार

निर्यात: विद्युत मशीनरी और उपकरण, खनिज ईंधन और तेल, कार्बनिक रसायन, टैनिंग की वस्तुएं, वाहन और उनके कलपुर्जे, रंगाई की वस्तुएं, फार्मास्यूटिकल उत्पाद,प्लास्टिक, मानव निर्मित फाइबर, रबड़, मशीनरी, लोहा और इस्पात, प्लास्टर, कीमती पत्थर, कपास, कीमती पत्थर, ताजे सेब, पत्थर, तिलहन आदि.

आयात: खनिज तेल, विभिन्न प्रकार के मार्बल (ब्लाक और स्लैब), लोहा-इस्पात, ताजा सेब,  चूना और सीमेंट, प्राकृतिक या संवर्धित मोती, टेक्सटाइल, प्लास्टिक, फ्लैट स्टील उत्पाद, सब्जियां, सोना, मशीनरी और रसायन आदि.

अजरबैजान के साथ व्यापार

निर्यात: तंबाकू और उसके उत्पाद, चाय, काफी, अनाज, रसायन, प्लास्टिक, रबड़, कागज और पेपर बोर्ड, सिरेमिक उत्पाद।

आयात: कच्चा तेल, पशु चारा, जैविक रसायन, आवश्यक तेल और परफ्यूमरी, कच्ची खालें और चमड़ा

 

 

Tourism Turkey Operation Sindoor
      
Advertisment