India-EU Trade Deal: इंतजार खत्म! भारत-EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ आज, वित्त मंत्रालय ने दी ये जानकारी

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ ने 19 साल लंबी बातचीत के बाद ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता पूरा कर लिया है. इस एग्रीमेंट को लेकर आज (27 जनवरी) मंगलवार को भारत-EU शिखर सम्मेलन में औपचार‍िक रूप से घोषित किया जाएगा.

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ ने 19 साल लंबी बातचीत के बाद ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता पूरा कर लिया है. इस एग्रीमेंट को लेकर आज (27 जनवरी) मंगलवार को भारत-EU शिखर सम्मेलन में औपचार‍िक रूप से घोषित किया जाएगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
PM-Modi-Ursula

Photograph: (Narendra Modi (X))

India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए वर्ष 2007 से चल रही बातचीत को आखिरकार सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. लगभग 19 सालों की मेहनत के बाद इस समझौते को आज (27 जनवरी) अंतिम रूप दिया जाएगा.. ऐसे में दोनों के बीच आर्थिक रिश्तों का एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है. इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है, क्योंकि यह दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे बड़े व्यापारिक अनुबंधों में से एक माना जाएगा. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लेयेन आज 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगी. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे भारत और यूरोपीय संघ की ओर से संयुक्त प्रेस बयान जारी किया जाएगा.

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने क्या बताया?

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक समझौता तय हो चुका है और इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को भारत-EU शिखर वार्ता में की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत के नजरिए से यह समझौता संतुलित और भविष्य के लिए तैयार है, तथा यह भारत और EU के आर्थिक एकीकरण में मदद करेगा. इसके लागू होने पर दोनों तरफ से व्यापार और निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद है. वाणिज्य सचिव ने यह भी बताया कि इसे लागू करने से पहले समझौते के मसौदे की कानूनी समीक्षा जारी है. सरकार कोशिश कर रही है कि आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं.

इस समझौते के साथ ही भारत और EU रणनीतिक रक्षा सहयोग और प्रवासियों की सुगम आवाजाही पर भी सहमत हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ बैठक में भाग लेंगे.

इस डील क्या होगा फायदा?

विशेषज्ञों के अनुसार, यह FTA भारत-EU के व्यापार को बढ़ाएगा और भारत का ट्रेड सरप्लस 2031 तक 50 अरब डॉलर से ऊपर पहुंचने की संभावना है. इससे भारत में निर्यात को भी बड़ा बल मिलेगा. EU के लिए यह समझौता चीन पर निर्भरता कम करने और आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने में मदद करेगा.

इससे भारत के कपड़ा, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और केमिकल जैसे उद्योगों को बड़े बाजार मिलने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2025 में भारत-EU का व्यापार करीब 136 अरब डॉलर रहा है, जिसमें भारत का निर्यात 75.9 अरब डॉलर रहा था. यह समझौता दोनों पक्षों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक साबित होगा.

यह भी पढ़ें- 'मदर ऑफ ऑल डील्स' का कल होगा ऐलान, भारतीय बिजनेस के लिए खुलेंगे यूरोप के दरवाजे

PM modi national news India Europe FTA
Advertisment