/newsnation/media/media_files/2026/01/27/pm-modi-ursula-2026-01-27-08-29-52.jpg)
Photograph: (Narendra Modi (X))
India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए वर्ष 2007 से चल रही बातचीत को आखिरकार सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. लगभग 19 सालों की मेहनत के बाद इस समझौते को आज (27 जनवरी) अंतिम रूप दिया जाएगा.. ऐसे में दोनों के बीच आर्थिक रिश्तों का एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है. इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है, क्योंकि यह दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे बड़े व्यापारिक अनुबंधों में से एक माना जाएगा. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लेयेन आज 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगी. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे भारत और यूरोपीय संघ की ओर से संयुक्त प्रेस बयान जारी किया जाएगा.
वित्त मंत्रालय ने क्या बताया?
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक समझौता तय हो चुका है और इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को भारत-EU शिखर वार्ता में की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत के नजरिए से यह समझौता संतुलित और भविष्य के लिए तैयार है, तथा यह भारत और EU के आर्थिक एकीकरण में मदद करेगा. इसके लागू होने पर दोनों तरफ से व्यापार और निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद है. वाणिज्य सचिव ने यह भी बताया कि इसे लागू करने से पहले समझौते के मसौदे की कानूनी समीक्षा जारी है. सरकार कोशिश कर रही है कि आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं.
India, EU account for one-fifth of global trade, economies to get significant boost with trade deal today
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/zKhTQ4W8mM#IndiaEU#TradeDealpic.twitter.com/vzvWhI4tLX
इस समझौते के साथ ही भारत और EU रणनीतिक रक्षा सहयोग और प्रवासियों की सुगम आवाजाही पर भी सहमत हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ बैठक में भाग लेंगे.
इस डील क्या होगा फायदा?
विशेषज्ञों के अनुसार, यह FTA भारत-EU के व्यापार को बढ़ाएगा और भारत का ट्रेड सरप्लस 2031 तक 50 अरब डॉलर से ऊपर पहुंचने की संभावना है. इससे भारत में निर्यात को भी बड़ा बल मिलेगा. EU के लिए यह समझौता चीन पर निर्भरता कम करने और आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने में मदद करेगा.
VIDEO | Managing Director and Chief Economist at NEO Economists. S P Sharma speaking about India-EU Free Trade Deal says, "This is a great deal, and it will be a strong FTA with the EU. India and the EU have a lot of complementarities, with various items being exchanged… pic.twitter.com/j5J1OEU8se
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
इससे भारत के कपड़ा, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और केमिकल जैसे उद्योगों को बड़े बाजार मिलने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2025 में भारत-EU का व्यापार करीब 136 अरब डॉलर रहा है, जिसमें भारत का निर्यात 75.9 अरब डॉलर रहा था. यह समझौता दोनों पक्षों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक साबित होगा.
यह भी पढ़ें- 'मदर ऑफ ऑल डील्स' का कल होगा ऐलान, भारतीय बिजनेस के लिए खुलेंगे यूरोप के दरवाजे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us