भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया है. इसमें सबसे अहम नूर खान एयरबेस था, जिसे भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है. इस एयरबेस की तबाही से पाकिस्तान बौखलाया गया. ऐसे में ये समझना होगा कि आखिर पाकिस्तान के लिए नूर खान एयरबेस क्यों अहम है?
नूर खान एयरबेस, जिसे पहले चकला एयरबेस के नाम से जाना जाता था, पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए एक बेहद अहम ठिकाना है. यह राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक रावलपिंडी में स्थित है और वीवीआईपी मूवमेंट्स, खुफिया ऑपरेशनों और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए प्रमुख केंद्र माना जाता है. पाकिस्तान के कई पूर्व राष्ट्रपतियों और विदेशी मेहमानों का आगमन इसी एयरबेस से होता रहा है.
इस एयरबेस का तबाह होना पाकिस्तान के लिए न सिर्फ सैन्य बल्कि कूटनीतिक दृष्टिकोण से भी बड़ा झटका है. इससे उसके एयर डिफेंस और लॉजिस्टिक नेटवर्क को गंभीर नुकसान पहुंचा है. भारत की इस कार्रवाई को एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि वह अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने की गुस्ताखी, भारत ने दिखाया आईना, कही ये बात