भारत में घुसकर फसल चोरी कर रहे थे बांग्लादेशी किसान, भारतीयों ने रोका तो भिड़ गए

बांग्लादेश और भारत के किसानों के बीच झड़प हो गई. बहसबाजी पत्थरबाजी में बदलने वाली थी पर दोनों देशों की सुरक्षाबलों ने सही समय पर हस्तक्षेप करके मामला शांत करवा लिया.

बांग्लादेश और भारत के किसानों के बीच झड़प हो गई. बहसबाजी पत्थरबाजी में बदलने वाली थी पर दोनों देशों की सुरक्षाबलों ने सही समय पर हस्तक्षेप करके मामला शांत करवा लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Border File

India-Bangladesh Border (File)

बांग्लादेशी किसान सीमा पार करके भारत में फसल चोरी करते हैं. इसी बात पर आज भारतीय और बांग्लादेशी किसानों के बीच बहस हो गई. बात पत्थरबाजी तर पहुंच गई. घटना भारत और बांग्लादेश सीमा की है. भारतीय किसानों ने उन पर फसल चोरी को आरोप लगाया. शनिवार को हुई बहसबाजी के दौरान सीमा पार से कई बांग्लादेशी किसान भारत की सीमा में घुस गए. 

Advertisment

ऐसे शांत हुआ पूरा मामला

हालांकि, आगे कुछ हो पाता तब तक बीएसएफ और बीजीबी एक्टिव हो गई. दोनों सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाल लिया. दोनों देशों के सुरक्षाबलों ने अपने देश के किसानों को बहसबाजी से दूर किया और मामले के शांत कराया.

अब ये खबर भी पढ़ें- ‘देश छोड़ने में 20 मिनट भी लेट हो जाती तो मेरी और बहन की हत्या हो जाती’, शेख हसीना का बड़ा दावा

बीएसएफ और बीजीबी ने किसानों को समझाइश दी

बीएसएफ ने भारत के किसानों से अपील की है कि सीमा पर ऐसे विवादों से बचें. सीमा पर कोई भी परेशानी हो तुरंत बीएसएफ को जानकारी दें. बीजीबी ने भी बांग्लादेशी किसानों को समझाइश दी. दोनों देश के किसान हस्तक्षेप के बाद वापस अपने-अपने देश लौट गए. हालांकि, थोड़ी देर बाद बांग्लादेशी सीमा पर 50-75 मीटर दूर कुछ बांग्लादेशी नागरिक दिखे, जिन्हें बीजेबी ने वहां से हटा दिया. स्थिति फिलहाल शांत और सुरक्षित है. 

तनाव कम करने के लिए दोनों सुरक्षाबलों ने की ये प्लानिंग

बता दें, सीमा विवादों के कारण अक्सर भारत और बांग्लादेश के किसानों के बीच झड़प हो जाती है. किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों के बीच भी अकसर तनाव वाले हालात हो जाते हैं. बीएसएफ और बीजीबी के यूनिट कमांडेंट्स बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए और भविष्य में ऐसे विवादों से बचने के लिए एक समन्वय बैठक करने की प्लानिंग की है.  

अब ये खबर भी पढ़ें- कर्मचारी से प्यार कर बैठी कंपनी की मालकिन, जानें शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि महिला की उड़ी हुई हैं हवाईयां

दुनिया की जटिलतम सीमाओं में से एक भारत-बांग्लादेश सीमा

बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर में फैली हुई सीमा है. भारत-बांग्लादेश सीमा पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, मिजोरम और त्रिपुरा से सटी हुई है. भारत-बांग्लादेश सीमा दुनिया की सबसे लंबी और जटिल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में शामिल है. 

 

india bangladesh border
      
Advertisment