ओडिशा के भद्रक जिले के पुलिस थाने में एक महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की. महिला गुजरात की रहने वाली है. महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसलिए उसने फिनाइल पी लिया. महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने शादी के बाद उसकी संपत्ति हड़प ली और उसे छोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
पीड़ित महिला अहमदबाद की एक आईटी कंपनी की मालकिन थी. उसे अपनी ही कंपनी के मनोज नायक नाम के युवक से मोहब्बत हो गई. इसके बाद उन्होंने शादी कर ली. उनका दो साल का बेटा भी है. मनोज ने शादी के बाद अपने गांव नरसिंहपुर में व्यापार शुरू करने के लिए अपनी पत्नी को मना लिया. पीड़ित पत्नी उसकी बातों में आ गई और अपनी कंपनी और प्रोपर्टी गिरवी रखकर पांच करोड़ रुपये उधार ले लिए.
महिला ने तीन महीने पहले की शिकायत
महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच करोड़ लेने के बाद मनोज उसे छोड़कर भाग गया. महिला ने पुलिस में आरोपी युवक की शिकायत की. शिकायत किए हुए तीन महीने बीत गए हैं पर आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है. महिला की सुनवाई नहीं हो रही थी, जिस वजह से उसने खुद की जान लेने की कोशिश की. महिला के फिनाइल पीते ही पुलिस घबरा गई. महिला को आनन-फानन में भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला के भाई ने की ये मांग
महिला के भाई ने बताया कि पिछले तीन महीने से मेरी बहन परेशान है. पुलिस की लापरवाही से वह परेशान है. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. मजबूरी में उसने सुसाइड की कोशिश की. महिला के भाई ने मांग की कि मनोज के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस थाने के प्रभारी श्रीवल्लभ साहू का कहना है कि आरोपी मनोज की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर टीम में शामिल हैं. हमारी टीम संबलपुर, बेरहामपुर और राउरकेला सहित अन्य स्थानों पर तलाश कर चुकी है. आरोपी का अब तक कुछ पता नहीं चल रहा है.