India Independence Day: देश के इन शहरों में 18 अगस्त को मनाया जाता है आजादी का पर्व, जानें वजह

Independence Day 2025: पूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है. मगर देश में ऐसे दो इलाके हैं जो 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी.

Independence Day 2025: पूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है. मगर देश में ऐसे दो इलाके हैं जो 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
indpendence day

indpendence day Photograph: (ani)

Independence Day 2025: पूरा देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. हर तरफ आजादी का जश्न मनेगा. मगर एक जगह ऐसी है जहां पर 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराएगा. यह जगह बंगाल के नदिया जिले में मौजूद राणाघाट और कृष्णानगर हैं. इसकी खास वजह ये है कि जब देश का बंटवारा हुआ था तब प​​​श्चिम बंगाल के दो इलाकों को पाकिस्तान में जोड़ा गया था. इस फैसले का जमकर विरोध किया गया. हिंदू बाहुल इलाके होने के कारण अंग्रेजों का जमकर विरोध किया गया. इसके बाद 18 अगस्त 1947 को इन्हें भारत में शामिल किया गया. ऐसे में यहां स्वतंत्रता दिवस के तीन दिन बाद  राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. 

18 अगस्त को झंडा फहराने की इजाजत 

Advertisment

पहले नदिया में 18 अगस्त को झंडा फहराने की इजाजत नहीं थी. दरअसल 2002 से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराने का जो कानून था, उसके तहत आम नागरिकों को 23 व 26 जनवरी और 15 अगस्त के अलावा अन्य किसी भी मौके पर झंडा फहराने को गैरकानूनी की श्रेणी में रखा गया था. इसे लेकर स्वतंत्रता सेनानी प्रमथनाथ शुकुल के पोते अंजन शुकुल ने विरोध किया. 15 अगस्त के बदले 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर आंदोलन शुरू किया गया. 

2002 को भारतीय ध्‍वज संहिता में संशोधन

लंबी लड़ाई के बाद 1991 में केंद्र सरकार से इन क्षेत्रों में 18 अगस्त को झंडा फहराने की इजाजत दी. इसके बाद यहां पर हर साल 18 अगस्त को झंडा लहराया जाता है. कृष्णानगर और राणाघाट देश से इतर इस दिन असल में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं. इसके लिए 26 जनवरी 2002 को भारतीय ध्‍वज संहिता में संशोधन किया गया. स्वतंत्रता के कई वर्ष बाद भारत के नागरिकों को अपने घरों, कार्यालयों और फैक्‍ट‍री में न केवल राष्‍ट्रीय दिवसों पर, बल्कि किसी भी दिन बिना किसी रुकावट के झंडा फहराने की इजाजत दी गई. अब भारतीय नागरिक राष्‍ट्रीय झंडे को पूरी शान से फहरा सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: बिलावल ने भारत पर दिया बयान तो मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसे कसा तंज, बोले - 'हमारी खोपड़ी सनक गई तो'

india independence day celebrate India Independence Day Independence Day 2025
Advertisment