/newsnation/media/media_files/2025/08/12/mithun-chakraborty-on-bilawal-bhutto-2025-08-12-13-29-22.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत को दी गई धमकी पर कड़ा पलटवार किया है. दरअसल मिथुन ने अपने ही अंदाज में बिलावर को सीधी चुनौती दी है. उन्होंने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान मिथुन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'अगर पाकिस्तान ऐसी भाषा बोलता रहा और हमारी खुफिया एजेंसियों ने गुस्सा दिखा दिया, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल चलेंगी.'
बता दें कि मिथुन की यह टिप्पणी बिलावल के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने भारत की ओर से सिंधु नदी पर जल परियोजनाओं को पाकिस्तान की "सभ्यता और संस्कृति पर हमला" बताया था.
मिथुन ने ऐसे कसा तंज
बयानबाज़ी को और तीखा हमला करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा-'हमने सोचा है कि एक बांध बनाएंगे, जहां 140 करोड़ भारतीय पेशाब करेंगे, फिर जब उसे खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी.' उन्होंने साफ किया कि उनकी यह नाराज़गी पाकिस्तान की जनता से नहीं, बल्कि वहां के नेतृत्व, खासकर बिलावल भुट्टो की विचारधारा से है. उनका बयान भारत की राजनीतिक भावनाओं को तो दर्शाता ही है, साथ ही यह भी बताता है कि अब भारत कूटनीतिक दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है.
बिलावल भुट्टो ने क्या कहा था?
बिलावल भुट्टो ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की ओर से सिंधु नदी पर जल परियोजनाओं को पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा करार दिया. उन्होंने यह तक कह दिया कि यदि भारत ने पानी का बहाव रोका तो यह युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. इससे पहले जून में भी उन्होंने पाकिस्तान की संसद में यही बात दोहराई थी. उनके अनुसार, भारत की यह रणनीति सिंध की सभ्यता पर हमला है और यह कार्रवाई पाकिस्तान की जल नीति को तहस-नहस कर सकती है.
भारत का जवाब, सिंधु जल संधि अब इतिहास
भारत ने अप्रैल 2025 में 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था, जिसके पीछे प्रमुख कारण पहेलगाम आतंकी हमला था जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर स्पष्ट कहा था कि यह समझौता अब "भविष्य में बहाल नहीं होगा".
यह भी पढ़ें - अमेरिका के पूर्व अफसर ने लादेन से की मुनीर की तुलना, बोले- पाकिस्तान को घोषित करें आतंकी देश