Independence Day 2025: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित, भाषण में शामिल हो सकती हैं ये बातें

Independence Day 2025: भारत इस साल अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और उसके बात लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Independence Day 2025: भारत इस साल अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और उसके बात लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi at red fort

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन Photograph: (Social Media)

Independence Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लाल किले से अपना संबोधन देंगे. पीएम मोदी लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का इस बार का संबोधन भारतीय सशस्त्र बलों, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके पराक्रम और बलिदान को समर्पित होगा.

Advertisment

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के संबोधन में भारत के वैश्विक दृष्टिकोण, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों और राष्ट्र की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका का भी जिक्र होगा. बता दें कि इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर दी. इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सशस्त्र बलों ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्टर कर दिया था. साथ ही 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. 

जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को होने वाले पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्रीय सहायता की भी घोषणा भी की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल की ओर से सुझाए गए प्रस्ताव के बाद, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए विधायी और प्रशासनिक उपाय किए जाएंगे. बता दें कि बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी पीएम मोदी का संबोधन राष्ट्रीय एजेंडा से जुड़ा हो सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर समारोह का आयोजन

बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने का भी प्रतीक है. सशस्त्र बलों के सम्मान में लाल किले को ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजाया जा रहा है. इसके लिए लाल किले की दीवारों पर ऑपरेशन सिंदूर के बड़े लोगो लगाए जा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के निमंत्रण पत्रों पर चिनाब रेलवे पुल की तस्वीर के साथ लोगो भी लगाया गया है. जो इंजीनियरिंग की उपलब्धि और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक माना जाता है.

सैन्य बैंड देंगे प्रस्तुति

लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टर ऑपरेशन सिंदूर के प्रतीक चिन्ह के साथ ऊपर भरते दिखेंगे. साथ ही स्वदेशी 105 मिमी की 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके साथ ही पूरे देश में सैन्य बैंड ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने पर सौ  शहरों में अपनी प्रस्तुति देंगे. इसीलिए इस स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्र की स्वतंत्रता के उत्सव और सशस्त्र बलों के साहस के प्रति श्रद्धांजलि माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Firing: पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, 60 घायल

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को करेंगी संबोधित, हिंदी-अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में होगा प्रसारण

PM modi independence-day red-fort PM Modi address Independence Day 2025
Advertisment