हिमालय पर भी दिख रहा जलवायु परिवर्तन का असर, इन राज्यों में पैदा हुआ बाढ़ का खतर

Climate Change: जलवायु परिवर्तन के चलते हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद झीलों के क्षेत्रफर में तेजी से इजाफा हो रहा है. ये बात एक सरकारी रिपोर्ट में कही गई है. जिसके चलते कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Himalaya

जलवायु परिवर्तन का हिमालय पर भी असर (Social Media)

Climate Change: जलवायु परिवर्तन ने मौसम चक्र पर ही असर नहीं डाला है बल्कि ये हिमालय को भी खतरा पैदा कर रहा है. जिसका असर हिमालय पर देखने को मिला रहा है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के चलते हिमालय पर मौजूद झीलों का क्षेत्रफल बढ़ गया है. जिससे कई राज्यों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. 

Advertisment

2011 से 2024 के बीच दिखी क्षेत्रफल में बढ़ोतरी

सरकारी की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिमालयी क्षेत्र में 2011 से लेकर 2024 के बीच हिमानी झीलों यानी ठंडे क्षेत्रों में मौजूद झीलों के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान झीलों के क्षेत्रफल में 10.81 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतलब ये है कि हिमालय के जबरदस्त ठंड वाले क्षेत्र में भी अब तेजी से बर्फ पिघल रही है. जिससे जैव विज्ञानियों और मौसम विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि इन बदलावों के चलते झीलों में अत्याधिक पानी से बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: 'झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान

कितना हुआ झीलों के क्षेत्रफल में इजाफा

बताया जा रहा है कि पूरे हिमालयी क्षेत्र की हिमानी झीलें और अन्य जलीय पिंडों का क्षेत्रफल 2011 के 5,33,401 हेक्टेयर था, जो अब यानी 2024 में बढ़कर  5,91,108 हेक्टेयर हो गया है. जो पहले की तुलना में करीब 10.81 फीसदी है.

भारतीय क्षेत्र की झीलों में तेज बढ़ोतरी

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की  रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालय के भारत में मौजूद झीलों के सतही क्षेत्र में 33.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो कि काफी ज्यादा है. 2011 में भारत में हिमानी झीलों का कुल क्षेत्रफल 1962 हेक्टेयर था. जो अब 2623 हेक्टेयर तक पहुंच गया है. इस तरह से इन झीलों के क्षेत्रफल में 33.7 फीसदी का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें: फातिमा ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

67 झीलों की हुई पहचान

इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ऐसी 67 झीलों की पहचान की गई है. जिनके सतही क्षेत्रफल में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जिन्हें बाढ़ के खतरे के को देखते हुए उच्च-जोखिम वाली झीलों की श्रेणी में रखा गया है. बता दें कि जिन राज्यों में हिमानी झीलों के क्षेत्रफल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई, उनमें लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश का नाम शामिल है. जिसके चलते इन सभी राज्यों में पहाड़ से बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी की सरकार बनी तो चुन-चुनकर निकाले जाएंगे बांग्लादेशी घुसपैठिये', घाटशिला की रैली में बोले गृह मंत्री शाह

Himalaya Climate Change Government of India
      
Advertisment