'बीजेपी की सरकार बनी तो चुन-चुनकर निकाले जाएंगे बांग्लादेशी घुसपैठिये', घाटशिला की रैली में बोले गृह मंत्री शाह

Jharkhand Election: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के घाटशिला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन पर जमकर निशान साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah Rally in Jharkhand

अमित शाह का हेमंत सोरेन पर निशाना (BJP)

Jharkhand Election: बीजेपी ने रविवार को झारखंड के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. इसी के साथ पार्टी ने राज्य में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के घाटशिला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisment

शाह ने झारखंड सरकार को भ्रष्टाचारी करार दिया. शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन जी इस मुगालते में हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनको हटाने के लिए चुनाव लड़ रही है, अरे हेमंत बाबू भाजपा आपको हटाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है, बल्कि भाजपा झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 24 साल बाद टीम इंडिया शर्मसार, घर पर पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

हेमंत सोरेन और JMM पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि परिवर्तन से मतलब ये नहीं है कि मुख्यमंत्री बदल दी जाए, पार्टी बदल दी जाए,. परिवर्तन से मतलब है ये है कि यहां पर गरीबों का पैसा खाने वाली हेमंत सोरेन की सरकार को बदल दिया जाए. शाह ने लोगों से पूछा कि आपने कभी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये एक साथ देखा है क्या. कांग्रेस और जेएमएम के एक सांसद के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये मिला वो किसका है. वो साढ़े तीन सौ करोड़ रुपया और आलम के घर से मिला 30 करोड़ रुपया आपका है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: 'झारखंड में UCC जरूर लागू होगा, चुनाव से पहले गृह मंत्री शाह का बड़ा ऐलान

जेएमएम पर लगाया गरीबों का पैसा खाने का आरोप

शाह ने कहा कि झारखंड वाले ये साढ़े तीन सौ करोड़ रुपया और 30 करोड़ रुपये आपका है, ये कौन लुट गया. अब उनको सत्ता पर रखना चाहिए क्या. ये अगर रहे तो युवाओं का आदिवासियों का, पिछड़ों का, दलितों का पैसा फिर से खाकर अपना घर भरने का काम करेंगे. इसी मुद्दे पर हमारे नेता चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी के साथ आए हैं. चंपई सोरेन की लड़ाई क्या है, गरीब आदिवासी का पैसा, गरीब पिछड़े का पैसा कहां पर खर्च होना चाहिए तो गरीबों के कल्याण में खर्च होना चाहिए. वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता था. इसका चंपई सोरेन जी ने विरोध किया.

ये भी पढ़ें: फातिमा ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर साधा सरकार पर निशाना

अमित शाह ने कहा कि पूरे झारखंड के अंदर आदिवासियों की आबादी घट रही है, कारण क्या है क्योंकि झारखंड के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकना चाहिए कि नहीं रोकना चाहिए. ये हेमंत सोरेन सरकार उन्हें रोक सकती है क्या. उन्होंने तो हाईकोर्ट में हलफनामा डालकर दिया कि हम रोकना नहीं चाहते हैं, इसका विरोध चंपई सोरेन ने किया और पार्टी को छोड़ दिया. मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि आप बीजेपी की सरकार बना दो एक एक घुसपैठिये को चुन चुनकर निकालने का काम बीजेपी करेगी.

Amit Shah Rally Jharkhand Election amit shah Jharkhand Assembly Election BJP
      
Advertisment