IMD Weather Updates: देशभर में मौसम का मिला-जुला मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं ठंडी हवाओं ने दी दस्तक

देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं ठंडी हवाओं ने सर्दी की आहट दे दी है. दक्षिण भारत में भारी वर्षा की संभावना है, जबकि उत्तर भारत में बादल और कोहरे का असर रहेगा. कुल मिलाकर मौसम मिला-जुला रहने वाला है.

देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं ठंडी हवाओं ने सर्दी की आहट दे दी है. दक्षिण भारत में भारी वर्षा की संभावना है, जबकि उत्तर भारत में बादल और कोहरे का असर रहेगा. कुल मिलाकर मौसम मिला-जुला रहने वाला है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi-NCR weather News

Delhi-NCR weather News Photograph: (Social Media)

आज यानी 14 अक्टूबर 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज एक जैसा नहीं रहेगा. कहीं आसमान में बादल और बूंदाबांदी होगी तो कहीं हल्की ठंड महसूस की जाएगी. कुछ राज्यों में बारिश के कारण उमस बढ़ सकती है, जबकि पर्वतीय इलाकों में बादल, कोहरा और ठंडी हवाओं का असर रहेगा. कुल मिलाकर आज का दिन मौसम के लिहाज से मिला-जुला रहने वाला है.

Advertisment

देशभर में मौसम का हाल

इन दिनों पूरे देश में मौसम ने करवट ले ली है. मानसून की रफ्तार थमने के साथ ही कई इलाकों में हल्की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. असम, ओडिशा, तमिलनाडु और मणिपुर में भी तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले सात दिनों में केरल और तमिलनाडु में बारिश बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली में आज (14 अक्टूबर) आसमान साफ रहेगा और मौसम सामान्य रहेगा. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 18 से 20 डिग्री के आसपास रहेगा. सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास होगा. दिन में हवाएं उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा से लगभग 10-12 किमी/घंटा की गति से चलेंगी. तापमान सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में रहेगा शुष्क मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. 16 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप तेज रहेगी. रातें सुहावनी रहेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दिन के समय हल्की गर्मी और रात में ठंडक बनी रहेगी.

हिमाचल प्रदेश का हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ और सुहावना बना रहेगा. शिमला और आसपास के इलाकों में धूप खिली रहेगी, जबकि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की ठंड बढ़ने लगी है. लाहौल-स्पीति के गोंदला क्षेत्र में बर्फ पिघलने से पहाड़ियों से हिमस्खलन भी देखा गया. राज्य में 17 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

पश्चिम भारत में बारिश की संभावना

पश्चिमी भारत के कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 14 से 17 अक्टूबर तक तेज हवाओं और तूफानी बारिश के आसार हैं. मराठवाड़ा में भी 14 से 16 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

पूर्व और मध्य भारत में तूफानी मौसम

ओडिशा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई हिस्सों में 14 से 16 अक्टूबर तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इन इलाकों में किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ताकि फसलों को नुकसान न हो.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी

दक्षिण भारत के राज्यों- तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में 14 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 17 और 18 अक्टूबर को लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा की उम्मीद है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

कुल मिलाकर, 14 अक्टूबर को देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ रहेगा. कहीं ठंडी हवाएं सर्दी की आहट देंगी तो कहीं बारिश लोगों को राहत और परेशानी दोनों दे सकती है.

यह भी पढ़ें- लालू यादव को लेकर कोर्ट ने आरोप तय किए: 'साजिश के सूत्रधार' और 'पद का दुरुपयोग'

Weather News imd weather forecast IMD Weather Updates IMD weather news today National News In Hindi national news
Advertisment