IMD Weather Updates: बदलते मौसम ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार व अन्य राज्यों के मौसम का हाल

उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी महसूस होने लगी है. दिल्ली, यूपी और बिहार में तापमान गिरने से सुबह-शाम ठंडक बढ़ गई है, जबकि दक्षिण और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी महसूस होने लगी है. दिल्ली, यूपी और बिहार में तापमान गिरने से सुबह-शाम ठंडक बढ़ गई है, जबकि दक्षिण और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather changed in Delhi-NCR

Weather Photograph: (Social Media)

मानसून की विदाई के साथ ही अब मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिन धीरे-धीरे छोटे और रातें ठंडी होने लगी हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत में अब न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंचने लगा है, जिससे दिवाली तक ठंड और बढ़ने की संभावना है. तो आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं कि आज (13 अक्टूबर) देशभर में मौसम कैसा रहेगा.

Advertisment

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड की शुरुआत

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. कई जगहों पर पहाड़ सफेद चादर से ढक गए हैं. जोशीमठ, लाहौल-स्पीति और श्रीनगर में तापमान 2 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री तक पहुंच चुका है. इससे सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है और लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में साफ मौसम, लेकिन प्रदूषण बढ़ा

दिल्ली में सोमवार (13 अक्टूबर) को धूप निकलने से दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन शाम को ठंडक बढ़ जाएगी. इस समय दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि, मौसम साफ रहने से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. रविवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 164 दर्ज हुआ, जो मध्यम श्रेणी में है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के बाद पटाखों और धुएं की वजह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी तक पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर बढ़ा

उत्तर प्रदेश में अब मौसम शुष्क हो गया है और पछुआ हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी है. वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. सुबह-शाम ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे की हल्की परत दिखने लगी है.

बिहार में मौसम का हाल

बिहार से मानसून की वापसी लगभग पूरी हो चुकी है. अब यहां दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का एहसास होने लगा है. अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल रह सकते हैं, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह-शाम हल्की ओस और कोहरा दिखने की संभावना है.

कहां होगी बारिश और बर्फबारी

मध्य भारत में 14 से 20 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा के आसार हैं.

पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले कुछ दिनों में बर्फ गिरने से ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल सर्दी का आगमन सामान्य से पहले हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Aryan Valley: भारत का वो गांव, जहां के लोगों से प्रेग्नेंट होने आती हैं विदेशी महलिाएं

Weather Forecast Today IMD weather news today imd weather news hindi IMD Weather Updates National News In Hindi national news
Advertisment