IMD Weather Update: दिवाली के बाद बदला मौसम, दिल्ली-NCR में धुंध और प्रदूषण बढ़ा, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

दिवाली के बाद देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जहां उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहेगी, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है.

दिवाली के बाद देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जहां उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहेगी, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather Update 1

Weather Update

IMD Weather Report: दिवाली के बाद देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जहां उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहेगी, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार (21 अक्टूबर) को देश की राजधानी दिल्ली का मौसम थोड़ा बदलने वाला है. सुबह के वक्त हल्की धुंध देखने को मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह हल्की ठंड तो दोपहर में गर्मी महसूस होगी. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती दबाव बनने से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया गया है, जो 21 अक्टूबर से तेज होने की संभावना है.

Advertisment

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण स्तर

दिल्ली में दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. कुछ इलाकों जैसे आनंद विहार (402), अशोक विहार (414) और वजीरपुर (423) में प्रदूषण ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया. दोपहर तक एक्यूआई 334 रिकॉर्ड किया गया. आज (21 अक्टूबर) और कल (22 अक्टूबर) वायु गुणवत्ता के और बिगड़ने की संभावना है. प्रदूषण बढ़ने के चलते GRAP के दूसरे चरण के तहत कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं.

उत्तर भारत में ठंड की दस्तक

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और आसपास के राज्यों में मौसम में बदलाव जारी है. सुबह-शाम ठंड महसूस की जा रही है जबकि दोपहर में तेज धूप और गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड बढ़ जाएगी. उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम हल्की ठंड और ग्रामीण इलाकों में कोहरा देखा जा रहा है. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 22 अक्टूबर के बाद से ठंड बढ़ेगी. वहीं, बिहार में मौसम साफ और सुहावना बना हुआ है. यहां भी दिन में धूप और सुबह-शाम हल्की ठंड है. राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और पूरा प्रदेश ग्रीन जोन में है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. केरल और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. तमिलनाडु, ओडिशा, तटीय और दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश (7 से 11 सेमी) हुई. IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र और मजबूत होगा. वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी नया चक्रीय परिसंचरण बन रहा है, जो आगे चलकर चक्रवात में बदल सकता है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 21 से 23 अक्टूबर तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है. 22 से 24 अक्टूबर तक समुद्र में लहरें तेज होंगी, इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

  • उत्तर भारत: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 21 अक्टूबर को बारिश और तेज हवाओं की संभावना.

  • पूर्वी भारत: ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 21 से 24 अक्टूबर के बीच बारिश और गरज-चमक के आसार.

  • पश्चिम भारत: महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में अगले दो दिनों तक आंधी और बारिश की संभावना.

  • दक्षिण भारत: तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 21 से 25 अक्टूबर के बीच गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी.


यह भी पढ़ें- Diwali 2025: उत्साह के साथ देशभर में मनाया गया दिवाली का त्योहार, रोशनी से जगमगाया पूरा देश

Weather News IMD Weather Report Today IMD weather news today IMD Weather latest news IMD Weather Update national news National News In Hindi
Advertisment