Weather Update: बुधवार को देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल? देखिए वेदर रिपोर्ट

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड और बारिश, तो दक्षिण भारत में ‘मोंथा’ तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड और बारिश, तो दक्षिण भारत में ‘मोंथा’ तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
IMD Weather Forecast 29 October

देशभर में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 से 3 दिनों तक यानी वीकेंड तक कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. 31 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. तो चलिए जानते हैं कि आज (29 अक्टूबर) यानी बुधवार को देशभर के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Advertisment

दक्षिण भारत में ‘मोंथा’ तूफान से तबाही

दक्षिण भारत में ‘मोंथा’ नाम का चक्रवाती तूफान तबाही मचा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात में तेज हवाओं (60 किमी/घंटा) और भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस तूफान का असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है. कई जगहों पर ट्रेनों को रद्द किया गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

गुजरात और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश

गुजरात के अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और खेड़ा जिलों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश में तूफान का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है. 3,700 से ज्यादा गांवों में मूसलाधार बारिश हुई है. श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम और नेल्लोर जिलों में भारी नुकसान की खबरें हैं. समुद्र में 4.7 मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली में आज हल्की धुंध और बादल

राजधानी दिल्ली में आज (29 अक्टूबर) सुबह हल्की धुंध रहेगी, जबकि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17-19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि, प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. CPCB के अनुसार, दिल्ली का AQI 300+ दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों तक 40 से अधिक जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है. पूर्वी यूपी के वाराणसी, आजमगढ़, बलिया और गोरखपुर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, बिहार के पटना, दरभंगा, गया, हाजीपुर और नालंदा जिलों में भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर में भी तापमान गिरने लगा है और ठंड का असर बढ़ गया है. आईएमडी ने उत्तराखंड के चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश के साथ कोहरे की चेतावनी दी है.

राजस्थान और महाराष्ट्र में सर्दी और बारिश

राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जयपुर और जोधपुर संभागों में आज से लेकर अगले चार दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर और वर्धा जिलों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

केरल, तमिलनाडु और झारखंड में तूफानी मौसम

केरल के कोझिकोड, कासरगोड और त्रिशूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि तमिलनाडु के चेन्नई, कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है. वहीं, झारखंड के रांची, चतरा, खूंटी और पलामू जिलों में अगले तीन दिन तक आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Montha Live: आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोन्था ने मचाई भारी तबाही, तेज रफ्तार हवाएं चलीं

national news Weather Update Weather News IMD Weather Update National News In Hindi imd weather forecast IMD Weather Report Today
Advertisment