/newsnation/media/media_files/2025/10/28/cyclone-montha-live-update-2025-10-28-12-06-42.jpg)
Cyclone Montha Live Update Photograph: (ANI)
Cyclone Montha Live Update: चक्रवाती तूफान मोंथा खतरनाक होता जा रहा है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अन्य तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान मोंथा आने से पहले तैयारी शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण भारत के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
बता दें कि ये क्षेत्र रविवार से ही चक्रवाती तूफान में बदल गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात मोंथा के मंगलवार को एक 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने और रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के आसपास दस्तक देने की उम्मीद है. चक्रवाती तूफान मोंथा से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ
- Oct 29, 2025 07:33 IST
चक्रवाती तूफान मोंथा ने बरपाया कहर, अब तक 3 लोगों की मौत, तट से टकराने के बाद कमजोर हुआ साइक्लोन
Cyclone Montha Live Update: चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कमजोर हो गया है. इस तूफान से अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, ''गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. पिछले छह घंटों में लगभग 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है और अब कमजोर हो गया.''
(A) Severe Cyclonic Storm “Montha” [Pronunciation: Mon-Tha] weakened into a Cyclonic Storm over coastal Andhra Pradesh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 28, 2025
The Severe Cyclonic Storm “Montha” [Pronunciation: Mon-Tha] over coastal Andhra Pradesh moved nearly northwestwards with a speed of 10 kmph during past six… pic.twitter.com/cDQmMDqdVm - Oct 28, 2025 22:16 IST
ओडिशा के सीएम ने तैयारियों की समीक्षा की
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने एसआरसी कंट्रोल रूम में चक्रवात मोन्था के प्रभाव और तैयारी की समीक्षा की.
- Oct 28, 2025 21:51 IST
चक्रवात मोन्था भारी तबाही मचाई
आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोन्था भारी तबाही मचाई है. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, 38,000 हेक्टेयर खड़ी फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर बागवानी फसलें पूरी तरह से तबाह हो गईं. भारी बारिश और तेज हवाओं से राज्य को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
- Oct 28, 2025 21:44 IST
चक्रवात मोन्था आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचा
चक्रवात मोन्था आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंच गया है. एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसकी रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे है. तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने अफसरों तटीय क्षेत्रों में लोगों की जान बचाने और नुकसान कम करने के निर्देश दिए हैं.
- Oct 28, 2025 18:35 IST
चक्रवात मोन्था पश्चिम बंगाल पहुंचा, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
आंध्र प्रदेश में दस्तक देने से कुछ घंटे पहले, चक्रवात मोन्था पश्चिम बंगाल पहुंच गया. मौसम विभाग ने पुरुलिया में चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है.
- Oct 28, 2025 16:05 IST
चक्रवाती तूफान से निपटने को लेकर सरकार ने कर ली पूरी तैयारी: उदय श्रीनिवास
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के सांसद उदय श्रीनिवास तंगेला के अनुसार, चक्रवाती तूफान से निपटने को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. बीते दो दिनों से सीएम और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण हालात की निगरानी कर रहे हैं. सांसद के रूप में वे जमीन पर हैं और 800 से ज्यादा राहत केंद्र के इंतजाम किए गए हैं. यहां पर हम सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं.
- Oct 28, 2025 15:55 IST
काकीनाडा तट से 6 बजे के आसपास गुजरेगा मोन्था
साइक्लोन मोन्था 6 बजे के आसपास आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने वाला है.
- Oct 28, 2025 14:04 IST
चक्रवात मोंथा का असर, 110 किमी की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, खाली कराए गए तटीय इलाके
Cyclone Montha Live Update: चक्रवाती तूफान मोंथा तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बीच आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. काकीनाडा में तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. बता दें कि समुद्र की लहरें तटरेखा को नुकसान पहुंचा रही हैं और तट के पास स्थित संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात मोंथा मंगलवार शाम या रात के समय मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा. इस दौरान अधिकतम 90-100 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी, जो कभी-कभी 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
#WATCH | Kakinada, Andhra Pradesh | Rough sea erodes shoreline and causes damage to properties located near the shore; Local administration urges residents to move to safer locations
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Cyclone Montha is expected to cross the Andhra Pradesh coast between Machilipatnam and… pic.twitter.com/OAxdJn8uFA - Oct 28, 2025 13:31 IST
तमिलनाडु के बंदरगाहों पर जारी किया गया तूफ़ान का अलर्ट
Cyclone Montha Live Update: चक्रवात मोंथा के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को तमिलनाडु के बंदरगाहों के लिए तूफ़ान की चेतावनी जारी की. चक्रवात मोंथा तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) की निदेशक बी. अमुधा ने कहा, "हमने चेन्नई, एन्नोर और कट्टुपल्ली के बंदरगाह अधिकारियों को स्थानीय चेतावनी संकेत संख्या 4 जारी करने के लिए सूचित कर दिया है." उन्होंने आगे कहा कि कुड्डालोर और नागपट्टिनम बंदरगाहों के साथ-साथ पुडुचेरी और कराईकल बंदरगाहों के लिए भी संकेत संख्या 2 की दूरस्थ चेतावनी जारी की गई है.
- Oct 28, 2025 12:03 IST
ओडिशा में पुरी तट पर तैनात किए गए लाइफगार्ड और अग्निशमन विभाग के अधिकारी
Cyclone Montha Live Update:चक्रवाती तूफान मोंथा को देखते हुए ओडिशा में पुरी तट परलाइफगार्ड और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को तैयान किया गया है. इस दौरान अधिकारी वहां पहुंच सैलानियों को समुद्र से बाहर निकालते नजर आए. साथ ही उन्होंने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है.
#WATCH | Puri, Odisha: Lifeguards and Fire Department officials prevent tourists from bathing in the sea and ask them to move away from the beach, as a precautionary measure in wake of Cyclone Montha.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
(Video Source: Fire Department) pic.twitter.com/vt4GNRjIzM - Oct 28, 2025 11:39 IST
आंध्र प्रदेश में आज शाम होगा चक्रवात मोंथा का लैंडफॉल, ओडिशा में रद्द की गईं 32 ट्रेनें
Cyclone Montha Live Update: चक्रवाती तूफान मोंथा तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. जिसके मंगलवार शाम को तट से टकराने और लैंडफॉल की होने की संभावना है. इस बीच ओडिशा में भी चक्रवात मोंथा की गतिविधियां तेज हो गई हैं. जिसके चलते 32 ट्रेनें और कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं.
- Oct 28, 2025 10:58 IST
चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते तिरुवल्लूर के स्कूलों में की गई छुट्टी
Cyclone Montha Live Update:चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मोंथा चक्रवात तेजी से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. तिरुवल्लूर जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह 6 बजे तक तिरुवल्लूर के पोन्नेरी 72 और अवादी में 62 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के चलते तिरुवल्लूर के कलेक्टर एम प्रताप ने मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषिणा की है.
- Oct 28, 2025 09:33 IST
विजयवाड़ा में शुरू हुई भारी बारिश
Cyclone Montha Live Update: चक्रवात मोंथा के तट से टकराने से पहले आंध्र प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीचविजयवाड़ा में भारी बारिश शुरू हो गई है. शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Andhra Pradesh: Rainfall lashes Vijayawada amid Cyclone Montha. Several parts of the city are experiencing heavy showers. pic.twitter.com/PgUpOBAuUb
— ANI (@ANI) October 28, 2025 - Oct 28, 2025 09:26 IST
चक्रवाती तूफान में बदला मोंथा, आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा तूफान
Cyclone Montha Live Update:बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में चक्रवाती तूफान मोंथा पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जो अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. ये मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तेजी से मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, गोपालपुर (ओडिशा) से 550 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में और उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी है.
#UPDATE | The Cyclonic Storm Montha over westcentral Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 15 kmph during past 6 hours, intensified into a severe cyclonic storm and lay centered at 0530 hrs IST of today, the 28th October 2025 about 190 km south-southeast of…
— ANI (@ANI) October 28, 2025 - Oct 28, 2025 09:13 IST
तमिलनाडु के कई इलाकों में होने लगी बारिश
Cyclone Montha Live Update: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर तमिलनाडु के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. जिसके चलते राज्य के कई जिलों में बारिश होने लगी है. चेन्नई में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते कूवम नदी उफान पर है.
#WATCH | Tamil Nadu: As Montha Cyclone further advances, rainfall continues in all parts of Chennai. Koovam River is in spate.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
Visuals from Chennai's Koyambedu, Arumbakkam and Nerkundram areas. pic.twitter.com/1UEcNkTETE - Oct 28, 2025 09:11 IST
जानें कहां-कहां दस्तक देगा चक्रवात मोंथा
Cyclone Montha Live Update:चक्रवाती तूफान मोंथा कई राज्यों में मंगलवार शाम तक दस्तक देगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो चक्रवात मोंथा मंगलवार रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में दस्तक देगा. इस दौरान अधिकतम 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलेंगी.
- Oct 28, 2025 09:09 IST
महाराष्ट्र के भी दिख रहा चक्रवात मोंथा का असर
Cyclone Montha Live Update: उधर महाराष्ट्र में भी चक्रवात मोंथा का असर देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 'मोंथा के प्रभाव से महाराष्ट्र के विदर्भ 28 से 30 अक्टूबर के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि चंद्रपुर, गढ़चिरौली, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और नागपुर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- Oct 28, 2025 09:06 IST
आंध्र के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए
Cyclone Montha Live Update:आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट के निकट चक्रवात मोंथा के चलते सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को तटीय क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा और नुकसान को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अतिसंवेदनशील तटीय क्षेत्रों के निवासियों को बिना किसी देरी के पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित करने" का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम ने पुनर्वास केंद्रों में उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के महत्व की बात कही है.
- Oct 28, 2025 09:04 IST
आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान मोंथा, आंध्र प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Cyclone Montha Live Update:भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात 'मोन्था' मंगलवार शाम तक आंध्र प्रदेश के तटीय तटों से टकरा सकता है इसके साथ ही इसके एक 'गंभीर' चक्रवात में बदलने की संभावना है. चक्रवात मोंथा के चलते पेड्डापल्ली, जयशंकर भूपलपल्ली और मुलुगु जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राज्य के अन्य सभी पूर्वोत्तर जिले येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD हैदराबाद के अधिकारी GNRS श्रीनिवास राव का कहना है कि, "इसके मंगलवार शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा क्षेत्र के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की उम्मीद है. जिसके चलते आंध्र प्रदेश के अधिकांश जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और तेज़ हवाएं चलेंगी."
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us