/newsnation/media/media_files/2025/05/05/9XOcd288XBH3SaWjMvSE.jpg)
देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में जोरदार बारिश हुई है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) दर्ज की गई. वहीं, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई है. जबकि उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. आइए जानते हैं देशभर के अलग-अलग राज्यों में आज (26 अक्टूबर) कैसा रहेगा मौसम का हाल.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण ओडिशा में 27 से 29 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. इसके चलते राज्य के कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है.
The depression over southeast Bay of Bengal moved nearly west-northwestwards with a speed of 8 kmph during past 6 hours and lay centred at 2330 hrs IST of yesterday, the 25th October 2025, over the same region, near latitude 11.0°N & longitude 87.7°E, about 550 km west of Port… pic.twitter.com/JjJJ6Iz15g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2025
ओडिशा और आंध्र में अलर्ट, प्रशासन सतर्क
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना यह निम्न दबाव अब अवदाब में बदल गया है और पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसका असर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर पड़ेगा. ओडिशा में तेज हवाएं, गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. गजपति, कोरापुट, मलकानगिरी और नवरंगपुर जैसे भूस्खलन संभावित जिलों में प्रशासन को लोगों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया है.
दिल्ली में हवा खराब, बढ़ा प्रदूषण स्तर
राजधानी दिल्ली में आज (26 अक्टूबर) आसमान साफ रहेगा, हालांकि शाम को हल्के बादल छा सकते हैं. तापमान अधिकतम 30-32°C और न्यूनतम 16-18°C के आसपास रहेगा. हालांकि, हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. शनिवार (25 अक्टूबर) को कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर पहुंच गया, जबकि आनंद विहार में यह 412 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ रही हैं. प्रदूषण नियंत्रण के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक
उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश में आज मौसम सामान्य रहेगा. आकाश साफ या आंशिक रूप से बादल वाला रहेगा. तापमान अधिकतम 30-32°C और न्यूनतम 16-18°C के बीच रहेगा. अगले कुछ दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि पूर्वी यूपी में हल्की गिरावट आ सकती है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. 27 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बीते दिन हल्की बारिश दर्ज की गई है. बारां जिले में सबसे ज्यादा 9 मिमी बारिश हुई. 26 से 28 अक्टूबर के बीच उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम सूखा रहेगा.
बिहार और मध्य भारत में बदलाव के आसार
बिहार में आज बारिश की संभावना नहीं है. मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्की धुंध रह सकती है. 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य भारत के हिस्सों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कल से भारी बारिश
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 27 से 30 अक्टूबर के बीच कई जगह भारी बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ लगातार बारिश जारी रह सकती है.
मुंबई में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो मुंबई में 26 और 27 अक्टूबर को हल्की से मध्यम, जबकि 28 और 29 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना है. 30 अक्टूबर को मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी. तापमान 24°C से 31°C के बीच रहेगा. भारी बारिश के दौरान निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Kurnool Bus Accident: कुरनूल में बस में आग भड़कने की वजह मोबाइल, शुरुआती जांच में आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us