/newsnation/media/media_files/2025/11/18/weather-update-2025-11-18-06-26-29.jpg)
Weather Report Today: उत्तर भारत में सर्दियों ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. कई शहरों में तापमान अचानक नीचे गिरा है और सुबह-शाम चल रही ठंडी हवाओं से मौसम काफी सर्द हो गया है. वहीं दक्षिण भारत में मौसम बिल्कुल अलग है, जहां कई राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है. तो आइए जानते हैं देशभर में आज यानी 24 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल.
उत्तर भारत में सर्दी का असर तेज
उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हुई है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में भी यह ठंड बनी रह सकती है.
दिल्ली:- आज (24 नवंबर) मौसम साफ रहेगा, सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री और न्यूनतम 9-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. कई शहरों में घना कोहरा बना हुआ है. अगले हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड बढ़ती जाएगी.
बिहार:- बिहार में कई जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है. आज कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे जा सकता है. कुछ जगहों पर यह 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है. सुबह-शाम ठंड और कोहरा बढ़ेगा.
राजस्थान:- अगले चार दिनों में रात का तापमान 2-4 डिग्री तक गिर सकता है. जयपुर, सीकर, नागौर और दौसा में ठंड अधिक रहने की संभावना है.
महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में कुछ दिनों से आसमान बादलों से ढका है और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई में अधिकतम तापमान 34°C, जबकि न्यूनतम तापमान 20°C के आसपास रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश और चक्रवात की आशंका
दक्षिण भारत में बारिश और समुद्री हलचल जारी है. अगले कुछ दिनों तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई. कुछ जगहों पर बारिश की मात्रा 21 सेंटीमीटर तक पहुंच गई. इसी तरह अन्य स्थानों पर 7 से 20 सेंटीमीटर तक तेज बारिश हुई.
दक्षिण अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में बना निम्न दबाव अब और मजबूत हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यह सिस्टम आगे बढ़कर 24 नवंबर तक अवदाब में बदलेगा और अगले 48 घंटों में चक्रवात का रूप ले सकता है.
इसके प्रभाव से:-
अंडमान और निकोबार में 24 से 28 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश
तमिलनाडु, केरल और माहे में 24-26 नवंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश
लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बारिश की चेतावनी
इसी दौरान कई तटीय इलाकों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें- 'सिंध आज तो भारत से अलग है लेकिन कल हमारा हो सकता है', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us