Weather Update: कहीं कोहरा-सर्दी, तो कहीं आंधी-बारिश का कहर, यहां जानिए देशभर के मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में ठंड और कोहरा बढ़ने की आशंका जताई है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश व तूफान का अलर्ट जारी किया है. आइए नजर डालते हैं आज (19 नवंबर) के मौसम पर.

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में ठंड और कोहरा बढ़ने की आशंका जताई है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश व तूफान का अलर्ट जारी किया है. आइए नजर डालते हैं आज (19 नवंबर) के मौसम पर.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather Forecast

उत्तर भारत में गिरने लगा पारा

Weather Report Today: देश में अगले कुछ दिनों तक मौसम बेहद बदलता हुआ नजर आएगा. उत्तर भारत में ठंड और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएंगे, जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है. स्काईमेट के अनुसार, आज यानी 19 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. कई जगहों पर बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisment

पूर्वोत्तर राज्यों में भी ठंड और घने कोहरे का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आज (19 नवंबर) से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी बढ़ सकती है. इससे कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच सकता है और शीतलहर तेज हो सकती है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में भी कोहरा और ठंडी हवाएं बढ़ेंगी, जिससे सर्दी का असर और ज्यादा महसूस होगा.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम और प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य बना हुआ है. 19 नवंबर को न्यूनतम तापमान करीब 9.6°C और अधिकतम 26°C रहने की उम्मीद है. हालांकि, वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. कई स्थानों पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. बवाना 426, वजीरपुर 412, जहांगीरपुरी 418 और विवेक विहार 402 रिकॉर्ड किया गया. अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, अयोध्या और कई जिलों में शीतलहर का प्रभाव दिखाई दे रहा है. कानपुर और इटावा में तापमान 8°C तक पहुंच गया है. बिहार में भी कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10°C और अधिकतम 24-28°C के बीच दर्ज हो रहा है. 20 नवंबर तक ठंड और कोहरा दोनों बढ़ेंगे.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में भी सर्दी तेज होने लगी है. कई इलाकों में तापमान सामान्य से 3-4°C कम है. फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 5.3°C दर्ज हुआ. इस सप्ताह तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे कोहरा और सर्दी बढ़ सकती है.

पहाड़ी राज्यों का मौसम

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह सर्द हो गया है. श्रीनगर में तापमान -1.8°C और गुलमर्ग में 2°C रिकॉर्ड हुआ. अगले कुछ दिनों में 1-2°C की और गिरावट हो सकती है. हिमाचल के कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में चला गया है. उत्तराखंड में दिन में धूप है, लेकिन सुबह-शाम तेज सर्दी हो रही है.

दक्षिण भारत का मौसम

19 नवंबर को तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. समुद्र में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है और मछुआरों को बाहर न जाने की सलाह दी गई है. पुडुचेरी में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है और निचले क्षेत्र जलभराव में हैं.

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का मौसम

महाराष्ट्र में भी शीतलहर असर दिखा रही है. कई शहरों में तापमान 7-10°C तक दर्ज किया गया है. मुंबई अपेक्षाकृत गर्म है, लेकिन वहां भी न्यूनतम तापमान 17.4°C है. मध्य प्रदेश में आज (19 नवंबर) से शीतलहर तेज होगी और सुबह के समय ठंडी हवाएं चलेंगी.

यह भी पढ़ें- Naxalite Madvi Hidma Killed: बड़ी सफलता, खूंखार नक्सली कमांडर माडवी हिडमा मुठभेड़ में हुआ ढेर, एक करोड़ का था इनामी

national news Weather Update IMD Weather Report Today
Advertisment