/newsnation/media/media_files/2025/11/07/weather-update-today-2025-11-07-06-45-22.jpg)
उत्तर भारत में बढ़ने लगा ठंड का सितम Photograph: (Social Media)
IMD Weather Report: देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार यानी आज (16 नवंबर) से पहाड़ी राज्यों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना है. इस बदलाव से ठंड और बढ़ने वाली है. वहीं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में भी इसका आंशिक प्रभाव देखा जा सकता है. इन राज्यों में बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट आई है और कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है.
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी अगले कुछ दिनों में शीतलहर चलने की संभावना है. सोमवार (17 नवंबर) से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक घना कोहरा छाने की चेतावनी है और कई जगहों पर तापमान 7°C तक पहुंच सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण दोनों चरम पर
दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 9.7°C तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम 26.6°C दर्ज किया गया. आज हल्का कोहरा बना रह सकता है.
राजधानी में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब हो रही है. शहर के कई प्रदूषण केंद्रों ने AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया है. बवाना में AQI 443 और वजीरपुर में 434 पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है.
यूपी-बिहार में दस्तक देती शीतलहर
उत्तर प्रदेश में अगले 7 दिनों में तापमान में 3°C तक गिरावट की संभावना है. सुबह और शाम के समय कोहरा बढ़ने के आसार हैं. कानपुर राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां तापमान 7.5°C दर्ज किया गया. वहीं, बिहार में पछुआ हवाओं के कारण सर्दी तेजी से बढ़ रही है. पटना, दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर, सुपौल और कटिहार में ठिठुरन बढ़ गई है. अगले सप्ताह से शीतलहर और तेज होने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में तापमान में बड़ी गिरावट
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में पाला गिरने की चेतावनी है. मध्य प्रदेश में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 7°C तक दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में घना कोहरा और ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं. छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा है.
कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
आज (16 नवंबर) से पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश ला सकता है. इससे तापमान तेजी से गिरेगा और पहाड़ों में कड़ाके की ठंड बढ़ जाएगी. हिमाचल में भी बादल छा सकते हैं और शीतलहर परेशान कर सकती है. उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम के कारण 16 से 20 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. चेन्नई में 18 नवंबर को तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Srinagar Blast: क्या श्रीनगर धमाकों का भी है जैश कनेक्शन? इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us