/newsnation/media/media_files/eAWTmoK6zpD6XLHIiDOJ.jpg)
दिल्ली में हुए आतंकी हमले और कुछ दिन बाद श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया. जांच में पता चला है कि दिल्ली हमले का सीधा संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा था. वहीं, सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में 14 नवंबर 2025 को हुए धमाके की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासीस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है. यह संगठन जैश का ही एक सहयोगी समूह है, जो जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है. दिल्ली हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी, जबकि श्रीनगर धमाके में 9 लोगों की जान गई.
🚨 #BREAKING | Massive Blast Reported in Srinagar 🇮🇳
— INDIAN (@hindus47) November 14, 2025
Early reports indicate a powerful explosion near Nowgam Police Station, with residents across Rawalpora and the Srinagar Airport zone hearing a massive blast and feeling strong vibration/shattering sounds.
⚠️ CCTV footage… pic.twitter.com/jQo7jdVJcd
PAFF खुद को ‘फासीवाद विरोधी’ बताता है, लेकिन असल में यह पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का नेटवर्क है, जिसे कश्मीर में हिंसा और अलगाववाद फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस समूह का मुख्य उद्देश्य भारतीय सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमले करके माहौल अस्थिर करना है.
भारत सरकार ने किया है प्रतिबंधित
बता दें कि भारत के गृह मंत्रालय ने 7 जनवरी 2023 को PAFF को यूएपीए (UAPA) के तहत आतंकी संगठन घोषित कर दिया था. यह संगठन न सिर्फ हमले करता है बल्कि युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर धकेलने की कोशिश भी करता है. इसके लिए यह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और हथियारों की तस्करी में भी शामिल है.
PAFF की कार्रवाई ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद के निर्देशों पर आधारित होती है. यह ग्रुप वीडियो रिकॉर्डिंग और बॉडी कैमरों का इस्तेमाल करके हमलों को अंजाम देता है, ताकि इंटरनेट पर भय का माहौल बनाया जा सके.
लश्कर-ए-तैयबा और TRF से भी जुड़ाव
गौरतलब है कि धारा 370 हटने के बाद, साल 2019 से PAFF को जैश ने सक्रिय किया. इसका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से भी पाया गया है. यह संगठन कई बड़े हमलों में शामिल रहा है-
2023 में पुंछ में आर्मी काफिले पर हमला, जिसमें 4 सैनिक शहीद हुए
2023 में भट्टा धुरियां में आर्मी ट्रक हमला, जिसमें 5 सैनिक शहीद हुए
2025 का नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट, जिसकी जिम्मेदारी PAFF ने ली
स्पष्ट है कि PAFF पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का एक खतरनाक नेटवर्क है, जो कश्मीर को अस्थिर करने की साजिशों में लगातार शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें- Srinagar Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर हुआ धमाका, 9 की मौत, 27 घायल, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us