/newsnation/media/media_files/2025/10/09/weather-update-9-october-2025-10-09-08-54-47.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा गुरुवार को मौसम? Photograph: (Social Media)
IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंही हवाओं के चलते लोगों को अब सुबह और शाम को सर्दी का एहसास होने लगा है. जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से अगले चार से पांच दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश होने की आशंका है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो दिवाली से पहले ही लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगेगा.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. इसके साथ ही अब लोगों को सुबह और शाम को ठंड का भी एहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार यानी 11 अक्टूबर तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप खिलेगी. हालांकि इस दौरान ठंडी हवाओं के चलने से आपको ठंड का एहसास भी हो सकता है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यूपी वालों को फिर सताएगी गर्मी
उधर उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में पिछले दिनों बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब एक बार फिर से यूपीवालों को गर्मी का एहसास होने की संभावना है. क्योंकि मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में दिनभर तेज धूप निकलेगी. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी जिससे तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में कहीं भी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है.
बिहार के तापमान में होगी गिरावट
वहीं बारिश के बाद बिहार में भी गुलाबी ठंडक की शुरुआत हो गई है. बुधवार को भी पटना के कुछ इलाकों में बारिश हुई. उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर से तापमान में तेजी से गिरावट शुरू होगी. जबकि गुरुवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से गिरा पारा
उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश के बाद तापमान गिर गया. जबकि ऊंचे पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के चलते पिछले तीन दशक का रिकॉर्ड टूट गया. क्योंकि पिछले 30 सालों में उत्तराखंड में कभी भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में इतनी बर्फबारी नहीं हुई है. मौसम विभाग ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर औ रपिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश होने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: गाजा में युद्धविराम का रास्ता साफ, हमास और इजरायल ने शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर, ट्रंप ने किया एलान