/newsnation/media/media_files/2025/03/06/fT01DokMgsdMlyjA07f5.jpg)
Photograph: (Social Media)
मानसून के थमने के बाद अब ठंड ने देशभर में असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर चली. इसके अलावा, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ठंड बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश और तमिलनाडु के पास वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इन सिस्टमों के कारण अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत में बारिश की संभावना बनी रहेगी. तो आइए जानते हैं आज (11 नवंबर) देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दक्षिण भारत में बारिश के आसार
तमिलनाडु में 12 और 13 नवंबर को, केरल और माहे में 11 नवंबर को और लक्षद्वीप में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है. 11 से 14 नवंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर जैसी स्थितियां रह सकती हैं. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ठंड का असर और बढ़ेगा. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भी तापमान गिरने की संभावना है. अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहेगा.
दिल्ली में ठंडी हवाएं और खराब हवा
दिल्ली में आज (11 नवंबर) सुबह हल्का कुहासा और साफ आसमान रहेगा. अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. दिल्ली की वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम सिहरन
यूपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और रात के समय हल्की सर्दी और कोहरा महसूस किया जा रहा है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा, लेकिन पछुआ हवाओं के चलते ठंड बढ़ सकती है. तराई और पूर्वांचल में सुबह का कोहरा और घना होने की संभावना है.
बिहार में ठंड ने बढ़ाई रफ्तार
बिहार में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. पछुआ हवाओं की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। पटना का तापमान पिछले साल की तुलना में करीब 5 डिग्री कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार ठंड सामान्य से अधिक पड़ सकती है.
राजस्थान में ठंड से थोड़ी राहत
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर का असर फिलहाल कुछ कम हुआ है. सीकर और नागौर में अब भी ठंड महसूस की जा रही है. अगले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सप्ताहांत तक शीतलहर फिर सक्रिय हो सकती है.
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड ठंड
मध्य प्रदेश में इंदौर और राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया. भोपाल में 8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो पिछले 36 वर्षों में नवंबर का सबसे कम तापमान है. राज्य के कई जिलों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Red Fort Blast: कभी इजरायल एंबेसी अटैक में हुआ था यूज, उसी स्टिकी बम से लाल किले पर हमले की आशंका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us