/newsnation/media/media_files/2025/03/06/fT01DokMgsdMlyjA07f5.jpg)
Photograph: (Social Media)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में अब सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. मानसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने लगी है. रविवार (12 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहेगा. कुछ जगहों पर हल्के बादल और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. सोमवार (13 अक्टूबर) से मौसम में और ठंडक बढ़ने की संभावना है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 11, 2025
मुख्यबिंदु
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के शेष भागों, पूरे झारखंड और छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ भागों से अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। pic.twitter.com/9GdN2bjOPm
दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड की शुरुआत
दिल्ली में रविवार (12 अक्टूबर) को हल्के बादलों के बीच मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास दर्ज किया जाएगा. सुबह-शाम ठंड महसूस होगी. हवा की गति दोपहर में 15 किमी प्रति घंटा और रात में घटकर 8 किमी प्रति घंटा रहेगी. अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, प्रदूषण में बढ़ोतरी की आशंका है. वर्तमान में दिल्ली का AQI 196 है, जो मध्यम श्रेणी में है, लेकिन दिवाली के आसपास यह खतरनाक स्तर तक जा सकता है.
यूपी में मानसून विदा, सर्दी की एंट्री
उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग पूरी हो चुकी है. अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में धूप और रात में हल्की ठंड महसूस होगी. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा और नोएडा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 20°C से नीचे जा सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का एहसास कराएंगी.
बिहार में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
बिहार में भी मानसून विदा होने की कगार पर है. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तापमान 31-33°C और रात में 20-22°C तक रहेगा. उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से ठंडक बढ़ेगी. 15 अक्टूबर के बाद तापमान और नीचे जा सकता है. दिन में हल्की धूप और रात में सर्दी का असर रहेगा.
हिमालयी राज्यों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है. उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 20-24°C और न्यूनतम 10-12°C तक रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रह सकते है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान 2°C तक पहुंच गया है.
राजस्थान में शुष्क मौसम और बढ़ती ठंड
राजस्थान से भी मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है. अब राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाएं महसूस होंगी. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी और सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगेगी.
यह भी पढ़ें- Weather Forecast Today: Delhi NCR समेत Bihar-UP में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड