Weather Forecast Today: देशभर में मौसम का मिजाज अब सर्द हो चला है. हालांकि मानसून की बिदाई अब तक नहीं हुई है. आमतौर पर अक्टूबर के महीने में मानसून का दौर खत्म हो चुका होता है
Weather Forecast Today: देशभर में मौसम का मिजाज अब सर्द हो चला है. हालांकि मानसून की बिदाई अब तक नहीं हुई है. आमतौर पर अक्टूबर के महीने में मानसून का दौर खत्म हो चुका होता है, लेकिन देश के कई इलाकों में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली-एनसीआर हो या फिर यूपी बिहार कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. कहीं हल्की और तो कहीं मध्यम. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट बारिश के बाद कड़ाके की ठंड का है.
मानसून की विदाई के बाद अब सर्दी धीरे-धीरे उत्तर भारत में दस्तक देने लगी है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस तक गिर गया है. इससे सुबह और शाम के समय ठंडक और सेहत महसूस हो रही है. हालांकि बारिश का दौर खत्म हो गया है लेकिन मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर के दौरान ते बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सतर्क रहें. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. फिलहाल यह मानसून रेखा अलीबाग, अकोला और वाराणसी से गुजर रही है और अगले दो से तीन दिनों में यह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के और इलाकों तक पहुंच जाएगी.
यहां जोरदार बारिश के आसार
ऐसे में इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. यूपी, उत्तराखंड, एमपी, उड़ीसा और महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी है. केरल और तमिलनाडु में 10 से 14 अक्टूबर तक के लिए जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 13 अक्टूबर के बीच बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी गई है. वहीं मुख्य हिमालय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और कर्नाटक में वर्चुअली बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली एनसीआर में मौसम ने भी करवट ली है और रातों की ठंड बढ़ गई है. इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया.
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम. इससे एक दिन पहले ही तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस था। शहर के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 18 से 19° के बीच दर्ज किया गया. सबदर्जन बेस स्टेशन में इस मौसम में पहली बार तापमान 20° से नीचे गया। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है जबकि रात का तापमान समान रहेगा.
बिहार कैसा है मौसम का हाल
बिहार में मानसून के थमने के बाद अचानक ठंड की एंट्री हो गई है. दिन का मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम दिशा से शुष्क हवाएं चल रही है जिससे ठंडक का एहसास बढ़ गया है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया, मधुबनी, सुपौल, हाजीपुर, समस्तीपुर, सिवान और नालंदा समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा.
सुबह के समय कोहरा छाएगा जिससे हल्की गुलाबी सर्दी का मजा भी आएगा. उत्तराखंड में हल्के बादलों की आवाजाही जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है और पारा लगातार गिर रहा है. इससे पर्वतीय इलाकों में ठंड और बढ़ गई है. तो कुल मिलाकर मानसून की विदाई के बाद अब सर्दी का असर धीरे-धीरे पूरे उत्तर भारत में दिखने लगा है. कई इलाकों में सुबह और शाम ठंडक बढ़ गई है. जबकि दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी और भारी बारिश की चेतावनी के चलते लोग सतर्क हैं.
यह भी पढ़ें - UP Weather: यूपी में अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश, दिन में तेज धूप और रातें सुहावनी रहेंगी