IMD Forecast Today: मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में जारी की बारिश की चेतावनी, लुढ़केगा पारा

IMD Forecast Today: देश भर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.  जहां उत्तर और मध्य भारत में सर्दी की दस्तक महसूस की जा रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है.

IMD Forecast Today: देश भर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.  जहां उत्तर और मध्य भारत में सर्दी की दस्तक महसूस की जा रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IMD Alert November 22

IMD Forecast Today: देश भर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.  जहां उत्तर और मध्य भारत में सर्दी की दस्तक महसूस की जा रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है.  इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत आगामी कुछ दिनों के लिए देश के एक दो नहीं बल्कि 8 राज्यों में अच्छी बारिश के संकेत हैं. ये बारिश दक्षिणी राज्यों में होने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसके साथ ही उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. माना जा रहा है कि अक्टूबर में अच्छी खासी सर्दी का एहसास होने लगेगा. 

Advertisment

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिण राज्यों में जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं 18 अक्टूबर तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 

आईएमडी की मानें तो तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण ओडिशा और तमिलनाडु में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है.  हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. वहीं  मराठवाड़ा और गोवा में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. 

लुढ़केगा पारा, बढ़ेगी सर्दी

दूसरी ओर, उत्तर और मध्य भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. कूलर और एयर कंडीशनर अब धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं और लोग हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम दर्ज किया गया.

दिल्ली में मौसम के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनती जा रही है. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. आनंद विहार में AQI 345, वजीरपुर में 325 और द्वारका सेक्टर-8 में 314 दर्ज किया गया. ये सभी स्तर ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं. 

जहां एक ओर दक्षिण भारत भारी बारिश से जूझ रहा है, वहीं उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है और प्रदूषण की स्थिति भी बिगड़ रही है. ऐसे में मौसम से जुड़े अपडेट्स पर नजर बनाए रखना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें - IMD Weather Update: मानसून की विदाई शुरू, उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक, जानें देशभर के मौसम का हाल

mausam todays weather forecast imd alert Weather Update
Advertisment