IMD Alert: देश के 22 राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली-एनसीआर में भी लुढ़का पारा

देशभर के कई राज्यों में अब भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक 8 अक्टूबर को झमाझम बारिश के आसार हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं.

देशभर के कई राज्यों में अब भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक 8 अक्टूबर को झमाझम बारिश के आसार हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IMD Weather Update

IMD Alert: बीते तीन दिनों में भारी बारिश से जूझ रही दिल्ली को अब कुछ राहत मिलने जा रही है. मंगलवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी थी. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 8 अक्टूबर को दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलेगी. आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन वर्षा की संभावना नहीं जताई गई है. न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisment

IMD का कहना है कि 13 अक्टूबर तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है, जिससे जनजीवन सामान्य हो सकेगा.वहीं 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच देश के एक दो नहीं बल्कि 22 राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.

दक्षिण भारत में बनी रहेगी बारिश की स्थिति

दक्षिण भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम अस्थिर बना रह सकता है. 8 से 12 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. केरल में भी 8 से 13 अक्टूबर तक रुक-रुक कर वर्षा हो सकती है. वहीं, कर्नाटक और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. आंध्र प्रदेश में 8 अक्टूबर को तेज सतही हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

उत्तर भारत में फिर सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 8 अक्टूबर को बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में भी गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बिजली गिरने की चेतावनी

पूर्वी भारत के राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले तीन-चार दिनों तक गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत में भी असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 से 10 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. 

मछुआरों और किसानों के लिए चेतावनी

IMD ने मछुआरों को 8 अक्टूबर तक पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम अरब सागर, तथा 8-9 अक्टूबर के दौरान केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी है. किसानों और मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सतर्कता बरतें.

यह भी पढ़ें - दिल्ली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 15 उड़ानें डायवर्ट

Monsoon In India Todays Weather Report Rainfall Alert Weather Update imd alert
Advertisment