/newsnation/media/media_files/2025/10/07/delhi-rain-2025-10-07-20-52-22.jpg)
दिल्ली में भारी बारिश (फाइल फोटो) Photograph: (ANI)
दिल्ली में मंगलवार शाम हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. तेज बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवाओं में बड़ी बाधा आई और कम से कम 15 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. इनमें 8 उड़ानें जयपुर, 5 लखनऊ और 2 चंडीगढ़ भेजी गईं.
शाम से जारी है भारी बारिश
बारिश का सिलसिला सुबह से ही रुक-रुककर जारी था, लेकिन शाम होते-होते आकाश में काले बादल छा गए और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इससे कई इलाकों में जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम देखने को मिले. खासतौर पर रिंग रोड, एम.जी. रोड, गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में वाहन रेंगते नजर आए.
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा?
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले ही यात्रियों को चेतावनी दी थी कि मौसम की खराबी के कारण उड़ानों पर असर पड़ सकता है. एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, “दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए उड़ानों में देरी या डायवर्जन संभव है. हमारी टीमें सभी एजेंसियों के साथ मिलकर यात्रियों को सुचारू अनुभव देने के लिए काम कर रही हैं.”
मौसम विभाग ने दी थी जानकारी
एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति एयरलाइन से जांच लें और सड़क जाम से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिन में ही बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. विभाग ने राजधानी और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश, हल्के गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी थी.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश दिल्ली की हवा को अस्थायी रूप से साफ़ करेगी, लेकिन अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा, बस पर गिरे पत्थर; 15 शव बरामद