/newsnation/media/media_files/2025/12/13/hyderabad-cm-revanth-reddy-2025-12-13-21-46-26.jpg)
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लियोनेल मेसी Photograph: (X)
अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता और आठ बार बैलन डी’ऑर जीत चुके लियोनेल मेसी ने शनिवार को GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता से हैदराबाद पहुंचकर अपने फैंस को रोमांचित कर दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जैसे ही मेसी मैदान में उतरे, हजारों फैंस के बीच उत्साह चरम पर पहुंच गया. मेसी ने गेंद को कुछ देर तक जुगल किया और अपने खास अंदाज में पासिंग कर फैंस का दिल जीत लिया.
मैदान पर दिखा मेसी का जादू
इस दौरान मेसी ने अर्जेंटीना के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ गेंद पास की. खास बात यह रही कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस पल का हिस्सा बने और उन्होंने भी मेसी के साथ मैदान में कुछ समय बिताया. यह नजारा फैंस के लिए यादगार बन गया और स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा.
कोलकाता में अव्यवस्था ने बिगाड़ा माहौल
हैदराबाद से पहले मेसी का दौरा कोलकाता में विवादों में घिर गया था. शनिवार सुबह मेसी के कोलकाता पहुंचते ही हजारों प्रशंसक सड़कों, होटलों और प्रमुख स्थलों पर उमड़ पड़े थे. फैंस अपने फुटबॉल हीरो की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. हालांकि विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बिगड़ गई.
लैप ऑफ ऑनर के दौरान हंगामा
मेसी के लैप ऑफ ऑनर के समय आयोजकों, राजनेताओं और वीआईपी लोगों की भीड़ उनके आसपास जमा हो गई. इसके चलते आम दर्शकों को अपने हीरो की साफ झलक नहीं मिल सकी. स्थिति यहां तक बिगड़ गई कि सुरक्षा में चूक देखने को मिली और मेसी को बीच में ही अपना लैप ऑफ ऑनर रोकना पड़ा. इससे नाराज फैंस ने कुर्सियां हटानी शुरू कर दीं और कुछ जगहों पर वस्तुएं फेंके जाने की घटनाएं भी सामने आईं.
मेसी की प्रतिमा का अनावरण
कोलकाता दौरे के दौरान मेसी ने साउथ दमदम के लेक टाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में अपनी प्रतिमा का भी अनावरण किया. यह विशाल प्रतिमा मेसी को फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दर्शाती है, जो कतर में अर्जेंटीना के साथ उनकी ऐतिहासिक जीत की याद दिलाती है.
13 साल बाद भारत में वापसी
यह मेसी का 2011 के बाद भारत का पहला दौरा है. उस समय उन्होंने सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबले में अर्जेंटीना को 1-0 से जीत दिलाई थी. इस बार एक विश्व चैंपियन के रूप में उनकी वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे. हालांकि कोलकाता में अव्यवस्था और वीआईपी कल्चर के कारण कई प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. हैदराबाद में हालांकि माहौल पूरी तरह सकारात्मक रहा और मेसी की मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं.
ये भी पढ़ें- Lionel Messi: GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत पहुंचे लियोन मेसी, स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us