Private Photo Leaked: पति-पत्नी के संबंध बेहद खास और निजी होते हैं. उनका रिश्ता पवित्र होता है. ये रिश्ता न केवल प्यार बल्कि भरोसे पर भी टिका होता है. लेकिन क्या हो अगर ये भरोसा दोनों में से कोई एक तोड़ दे तो. आजकल की दुनिया डिजिटल हो गई है. इसलिए ऑनलाइन उत्पीड़न और गोपनीयता के उल्लंघन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जब पति ने पत्नी की बिना सहमती के उसके कुछ निजी पलों को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया हो. हालांकि इसे क्राइम तब माना जाता है जब पति अपनी पत्नी के प्राइवेट फोटो लीक कर दें. आइए जानते हैं अगर पति अपनी पत्नी के प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक करता है तो उसे क्या सजा मिलती है? या फिर प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक करने के मामले में दोषी को कितनी सजा मिल सकती है?
अगर कोई पति प्राइवेट फोटो लीक करे तो क्या होगा?
अगर कोई पति अपनी पत्नी की प्राइवेट फोटो लीक करता है तो यह निजता के उल्लंघन है. यह गंभीर अपराध है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत भारत के सभी लोगों को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है. ऐसे में व्यक्ति की गोपनीयता बेहद जरूरी है. लेकिन अगर पति अपनी पत्नी की प्राइवेट फोटो या वीडियो को बिना उसकी अनुमति के लीक या वायरल कर देता है तो निजता के उल्लंघन माना जाता है.
मामलों को रोकने के लिए बना है एक्ट
डिजिटल मीडिया किसी के भी निजी फोटो को लीक या वायरल करने से रोकने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 (IT Act) बना है. इसमें कई तरह के कड़े प्रावधान हैं. एक्ट की धारा 66E के तहत कार्रवाई होती है. अगर किसी की बिना अनुमति के ऐसा कुछ होता है तो इसे गंभीर अपराध माना जाता है.
प्राइवेट फोटो लीक करने पर मिलती है ये सजा
पत्नी के प्राइवेट फोटो लीक करने पर पति को कड़ी सजा दी जाती है. धारा 66E के तहत दोषी पति को इसके लिए 3 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा धारा 354C (voyeurism) के तहत महिला की बिना अनुमति के फोटो या वीडियो लेने पर दोषी व्यक्ति को 3 से 7 साल तक की सजा हो सकती है. अगर कोई पति प्राइवेट तस्वीरें लीक करने के बाद भी पत्नी को किसी तरह की धमकी देता है तो धारा 507 के तहत उसे 2 साल तक की सजा हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: रौबदार मूंछ! पुलिस में बड़ी-बड़ी मूंछ रखने पर यहां मिलता इनाम, इतना सख्त है नियम