Indian Police: दाढ़ी-मूंछ को लेकर सेना और पुलिस में बहुत सारे कड़े नियम हैं.इंडियन पुलिस सर्विस यूनिफॉर्म रूल्स 1954 के मुताबिक पुलिस अफसर यूनिफॉर्म में दाढ़ी नहीं रख सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पुलिसकर्मियों को 'रौबदार मूंछ' के लिए भारत के कुछ राज्यों में बोनस मिलता है. इंडियन पुलिस सर्विस यूनिफॉर्म रूल्स के मुताबिक पुलिसकर्मी सिर्फ सलीके से कटी हुई मूंछ ही रख सकते हैं. वहीं रूल्स के मुताबिक मूंछ झुकी हुई अथवा लटकी नहीं होनी चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में.
पुलिसकर्मियों को कहां मिलता मूंछ रखने पर इनाम ?
बड़ी-बड़ी मूंछ रखने पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों को 250 रुपये तक का मासिक भत्ता मिलता है. दरअसल इसके पीछे परंपरा को पुनर्जीवित करना है. बताया जाता है कि यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है. मूंछ रखना शक्ति, सम्मान और अधिकार का प्रतीक माना जाता था. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए 33 रुपये मासिक भत्ता मिलता है. बिहार में भी तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज (IPS Manu Maharaj) ने अपने एक एएसआई को उसकी मूछों के लिए इनाम दिया था.
दाढ़ी-मूंछ को लेकर राज्यों में क्या हैं नियम?
देश में अलग-अलग राज्यों में दाढ़ी-मूंछ को लेकर अलग-अलग नियम हैं.किसी राज्य में सक्षम अथॉरिटी अथवा वरिष्ठ अफसर की मंजूरी से धार्मिक कारण से दाढ़ी रखने की इजाजत मिल जाती है. तो कहीं इसके लिए बिल्कुल मनाही है. उत्तर प्रदेश में सिख पुलिसकर्मियों को छोड़कर किसी को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं है. किस अन्य धर्म का पुलिसकर्मी किसी कारण से अगर दाढ़ी बढ़ाना चाहता है तो उसे इसके लिए डिपार्टमेंट से परमिशन लेनी होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Youtube से पैसे कमाने का नया तरीका, AI की मदद से 2025 में होगी बंपर कमाई