Emergency Fund : कोई भी इमरजेंसी बताकर नहीं आती. हमें भविष्य में किसी भी तरह की इमरजेंसी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हमें इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. इमरजेंसी में पैसों की कमी ना हो, इसके लिए हमें मोटा फंड तैयार करना होगा. आज हम आपको बताएंगे कि इमरजेंसी फंड क्यों जरूरी है. कैसे तैयार करें इमरजेंसी फंड, कितनी रकम होना जरूरी है.
यह खबर भी पढ़ें- Aadhaar Card Fraud : कहीं आपके आधार नंबर तो एक्टिव नहीं कई सारे सिम कार्ड? चुटकियों में करें पता
इमरजेंसी फंड क्यों जरूरी
इमरजेंसी फंड जरूरी क्यों है. यह आपको अचानक आने वाली किसी भी आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार करता है. इससे तनाव कम होता है. जब आप जानते हैं कि आपके पास आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पैसे हैं तो आप रिलैक्स रहते हैं. अक्सर लोग अचानक आने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेते हैं. इमरजेंसी फंड आपको इस स्थिति से बचाने में मदद करता है. अब आइए समझते हैं कैसे तैयार करें इमरजेंसी फंड. इमरजेंसी फंड बनाने के लिए आपको सेविंग करना बेहद जरूरी है. सबसे पहले आपको हर महीने मिलने वाली इनकम और खर्च का एक बजट तैयार करना होगा. इसके जरिए पता लगाया जा सकता है कि आप कितना पैसा बचा पाएंगे. इसी बचत से आपको एक फंड इमरजेंसी के लिए भी रखना होगा. अब इन पैसों को कहीं निवेश भी कर सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि निवेश प्लेटफार्म ऐसा हो जहां से आप बिना किसी परेशानी के पैसा कभी भी निकाल सकें.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : यात्रा की प्लानिंग से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, 100 से ज्यादा गाड़ियां रद्द
इमरजेंसी फंड के लिए कितनी रकम जरूरी
ऐसे में यह भी जानना जरूरी है कि कितनी रकम होनी चाहिए. इमरजेंसी के लिए तय रकम आपकी सैलरी पर निर्भर करती है. इसके साथ ही यह बात भी है कि सैलरी से कितना पैसा बचता है. ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति को 3 से 6 महीने के खर्च के बराबर इमरजेंसी फंड रखना चाहिए. उदाहरण से समझते हैं अगर आप हर महीने ₹30,000 खर्च करते हैं तो आपको कम से कम ₹90,000 इमरजेंसी के लिए रखने चाहिए. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप जो भी कमाते हैं उस कमाई में 6 गुना इमरजेंसी रूल जरूर अपनाना चाहिए. आपको एक इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए. अगर आपने अभी तक कोई भी इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो फौरन इसकी शुरुआत कर दें. क्योंकि इमरजेंसी फंड ही आपको वित्तीय तौर पर सुरक्षित बना सकता है.