Indian Railways New Rules : देश में भारतीय रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है. यही कारण है कि रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. क्योंकि रेलवे अपने यात्रियों का सुविधाएं देता है और इसका नेटवर्क भी काफी मजबूत है. इसलिए अधिकांश यात्री लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की जरूरत और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं और नियमों में बदलाव करता रहता है. इस बीच आज हम जिस नियम की बात करना चाहते हैं, वो कई यात्रियों की समस्या का निस्तारण कर सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather News : दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ रहा तापमान, अगले 48 घंटे इन राज्यों में बारिश की संभावना
नया नियम टिकट लेने के बावजूद ट्रेन छूटने से जुड़ा है
दरअसल, नया नियम टिकट लेने के बावजूद ट्रेन छूटने से जुड़ा है. आपने कई बार ट्रेन से यात्रा की होगी. कई बार रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ और धक्का-मुक्की होने के चलते या फिर दूसरे कारणों से लोगों की ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि अगर आपने भी किसी ट्रेन का टिकट लिया हुआ है और किसी वजह से आपकी ट्रेन छूट जाती है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है क्योंकि आप उसकी टिकट पर दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. यात्रियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह नियम बनाया है. नए नियम के अनुसार अगर आपने जनरल टिकट लिया और आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप उसी स्टेशन से होकर जाने वाली किसी दूसरी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Child SIP : बनाना चाहते हैं बच्चे का भविष्य तो तुरंत शुरू करें SIP, बस इन बातों का रखें ख्याल
रेलवे का यह नियम आरक्षित टिकटों पर लागू नहीं होता
हालांकि रेलवे का यह नियम आरक्षित टिकटों पर लागू नहीं होता है. मतलब, अगर आपने किसी ट्रेन में रिजर्वेशन कराया है और आपकी गाड़ी मिस हो जाती है तो आप किसी अन्य ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि ऐसा करने पर टीटीई आप पर जुर्माना लगा सकता है. इसके अलावा अगर ट्रेन आपकी गलती के कारण नहीं मिस हुई है. मसलन, या तो ट्रेन कैंसिल हो गई है या फिर तीन घंटे से ज्यादा लेट हो गई है या गाड़ी का रूट बदल गया है तो आप रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.