Holi Special: होली का समय चल रहा है. इन दिनों ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है. हर कोई होली के लिए अपने घर जा रहा है. इस बीच मान लीजिए आपने जो विंडो टिकट खरीदी है, वह भीड़ के कारण खो जाती है. यात्रियों को इससे बहुत परेशानी होती है. कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या विंडो टिकट के खोने पर आप ट्रैवल कर सकते हैं. क्या आपकी टिकट के खोने पर आपकी यात्रा, इससे प्रभावित होती है. ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, आइये जानते हैं.
ट्रेन में चढ़ने से पहले, खो जाए टिकट तो क्या करें
आप स्टेशन पर हैं और ट्रेन में चढ़ने से पहले ही आपकी टिकट खो जाती है तो आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं. आपको इसके लिए सबसे पहले बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. वहां आपको अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और यात्रा की जानकारी देनी होगी. पीएनआर नंबर आपको टिकट बुक करवाते समय दर्ज कराए गए नंबर पर दी जाती है. डुप्लीकेट टिकट के लिए आपको फीस देना होगा. कंफर्म टिकट के लिए आपको 25 प्रतिशत चार्ज देना पड़ा सकता है. अगर आपके पास वेटिंग या आरएसी टिकट है तो आपका 10 प्रतिशत कटेगा. यात्रा पूरी होने से पहले अगर आपको टिकट मिल जाती है तो टिकट दिखाकर आपको कुछ पैसे वापस मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Natural Holi Colors: होली पर नेचुरल रंग बनाने के लिए घर पर अपनाएं ये आसान तरीका, नहीं होगी स्किन डैमेज
ट्रेन के अंदर टिकट खो जाए तो क्या करें
अब मान लीजिए, आप ट्रेन में हैं और ट्रेन में ही आपका टिकट खो जाता है तो आपको सबसे पहले टीटी से संपर्क करना होगा. ऐसे में सवाल है कि टिकट खोने पर टीटी क्या कर सकता है. आपको टीटी को अपना पीएनआर नंबर या बुकिंग का कोई प्रूफ देना होगा, जिससे वे आपके कंफर्मेशन को वेरीफाई कर पाएंगे.
अगर आप टीटी को ये जानकारी नहीं दे पाते हैं तो टीटी आपको यात्रा तो करने देगा लेकिन किराया फिर से पूरा वसूलेगा. इसके अलावा, आपको पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी. आप अगर किराया देने में असमर्थ हैं तो टीटी आपको अगले स्टेशन पर उतार भी सकता है.
ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, गुलाल-कपड़े मिल जाएंगे बेहतरीन